हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा से क्यों मिलने गए थे विधायक, सामने आई बड़ी वजह
Oct 16, 2024, 21:30 IST
|
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को अपने दिल्ली आवास पर बैठक बुलाई। जिसमें करीब 16 विधायक मौजूद रहे। मीटिंग के बाद भूपेंद्र हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विधायक एक-दूसरे से मिलना चाहते थे। यह अनौपचारिक मुलाकात थी। इसमें अच्छी चर्चा हुई है। सभी ने कहा कि हम मिलकर हरियाणा और पार्टी के लिए लड़ेंगे। वहीं सीएम सैनी के शपथग्रहण समारोह में जाने को लेकर जब हुड्डा से सवाल किया गया तो उन्होंने धन्यवाद कहकर टाल दिया। इसके अलावा जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नेता प्रतिपक्ष के चुनाव से जुड़े होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उसके लिए 18 अक्टूबर को चंडीगढ़ में मीटिंग होगी।