Haryana : हरियाणा में इंजीनियर से 65 लाख रुपये की ठगी, 3 करोड़ का फ्लेट और दुबई का सोना देने के नाम पर लिए पैसे...

मिली जानकारी के मुताबिक पूरण नगर निवासी दीपक यादव ने कहा कि वह बैंगलोर में कार्यरत है, और कुछ समय से महेंद्रगढ़ जिला के गांव बिहाली निवासी जयंत कुमार के संपर्क में था। आरोपी जयंत ने मुझसे कहा कि अगर मैं उसे कुछ पैसे दे दूं, तो वह दुबई से लाए गए उच्च गुणवत्ता वाले 24 कैरेट सोने की व्यवस्था कर देगा। वहीं आरोपी ने कहा कि अगर तुरंत 70 लाख रुपए का भुगतान कर दूं, तो वह गुरुग्राम के सोहना रोड पर एक विला हाउस की व्यवस्था कर सकते हैं। जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है तथा उसे 1 करोड़ में बेचा जा सकता है। क्योंकि यह एक विदेशी व्यक्ति का था जो इसे बेच रहा था।
झांसे में आकर लाखों रुपए दिए
आरोपी पर विश्वास कर दीपक यादव ने अपने खाते से उसके खाते में 65 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर शुरू में वह कहता रहा कि वह दस्तावेज तैयार कर रहा है। बाद में उसने कहा कि हरियाणा में चुनाव होने के कारण सब कुछ उसके बाद होगा। मगर बाद में उसने फोन बंद कर लिया। उसने मैसेज किया कि उसने मुझसे धोखाधड़ी से पैसे लिए हैं। आरोपी की पत्नी व पिता ने भी धमकी दी।