Haryana Election: हरियाणा चुनाव को लेकर पुलिस का हाई अलर्ट
Haryana Election: सभी पुलिसकर्मियों की छुटि्टयां तत्काल प्रभाव से रद्द, सिर्फ इमरजेंसी में मिलेगी
Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस कर्मचारियों की छुटि्टयां रद्द कर दी गई हैं। लॉ एंड ऑर्डर के IGP संजय सिंह ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को इस आदेश को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) से हरियाणा की ओर से पैरामिलिट्री फोर्स की 225 कंपनियों की मांग की गई थी। जिसमें से 70 कंपनियां 25 अगस्त, 2024 तक राज्य में पहुंच चुकी हैं।
शुरू में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 15 कंपनियां, सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 10, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की 15, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 10, सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 10 और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की 10 कंपनियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हरियाणा में भेजा गया है।
Haryana Election: जम्मू-कश्मीर चुनाव के कारण हो रही देरी
हरियाणा में अभी 155 कंपनियां आनी बाकी हैं। हालांकि वह अब जम्मू-कश्मीर के पहले व दूसरे चरण के चुनाव के बाद 24 सितंबर तक राज्य में पहुंचेंगी। इसमें CRPF की 25 कंपनियां, BSF की 15, CISF की 30, ITBP की 25, SSB की 35 और RPF की 25 कंपनियां शामिल हैं।