Haryana election 2024: सफीदों भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवम वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह रोहीला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लिया आडे हाथों……….
Haryana election 2024: खिलाड़ियों की आड़ लेकर अपनी राजनीतिक चमकने की कोशिश ना करें!
Haryana election 2024: आज एक बयान जारी करते हुए राजबीर रोहीला ने कहा जब गीता फोगाट और बबीता फोगाट ने मेडल जीतकर देश और हरियाणा का नाम रोशन किया था, तब हुड्डा ने उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा और न ही उन्हें बड़े पद पर बैठाया।
राजबीर रोहीला ने आगे कहा गीता और बबीता को अपने हक के पद के लिए कोर्ट केस करना पड़ा,
Haryana election 2024: रोहीला ने कहा कोर्ट केस जीत कर जो उनके लायक पद था कोर्ट द्वारा मिला।
रोहीला ने कहा कि उन्होंने गीता और बबीता के साथ भेदभाव किया और उन्हें उनके हक का सम्मान नहीं दिया।
राजबीर रोहीला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मांग की है कि वे स्पष्ट करें कि उन्होंने अपने कार्यकाल में खिलाड़ियों के साथ भेदभाव क्यों किया।
रोहीला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने की बात बोल रहे हैं लेकिन मैं उनको बता दूं राज्यसभा में जाने के लिए उम्र मिनिमम 30 वर्ष होनी चाहिएI
मौजूदा टाइम में विनेश फोगाट की उम्र 29 वर्ष है तो हुड्डा साहब खिलाड़ियों पर राजनीति करना बंद करें! और उनको प्रोत्साहित करें!
Haryana election 2024: खिलाड़ियों की आड़ लेकर अपनी राजनीतिक चमकने की कोशिश ना करें!
भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार चैंपियन विनेश फोगाट के साथ हैI
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विनेश फोगाट के लिए सिल्वर मेडल जीत आने वाले खिलाड़ियों के बराबर उनका स्वागत मान सम्मान और प्रोत्साहन
देने की मुख्यमंत्री जी ने आज घोषणा करके माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने का काम किया!