Haryana Election: चुनाव तारीख घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मियों ने पकडी रफ्तार….किस सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा?
Haryana Election: दावेदारों ने टिकट के लिए दौड़-धूप शुरू कर दी है।
Haryana Election: निर्वाचन आयोग की ओर से हरियाणा विधान सभा चुनाव की तिथियों का एलान होते ही चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो गई है।
Haryana Election: दावेदारों ने टिकट के लिए दौड़-धूप शुरू कर दी है। अभी किसी भी पार्टी ने जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर अपनी चुनावी रणनीति के पत्ते नहीं खोले हैं, ऐसे में किस सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा।
इसके लिए कयास लगाने का सिलसिला तेज हो गया है। दावेदारों ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालयों पर डेरा डाल दिया है। हरियाणा में पिछला विधान सभा चुनाव 21 अक्तूबर 2019 को हुआ था।
इसमें करनाल जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों में से तीन करनाल, घरौंडा और इंद्री में भाजपा के प्रत्याशी जीते थे। (Haryana Election)
कांग्रेस को एक सीट असंध पर विजय मिली थी लेकिन नीलोखेड़ी पर स्वतंत्र उम्मीदवार को विजयश्री हासिल हुई थी। इस बाद पहली अक्तूबर में चुनाव होने हैं। वहीं मुख्य राजनीतिक दल अपनी तैयारियां पहले ही शुरू कर चुके हैं।
भाजपा व कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तो चुनाव सभाओं का भी श्रीगणेश कर चुकी है। अभी किसी भी पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी नहीं की है