home page

Haryana Election: बेरोजगारी व अपराध में नंबर वन बना हरियाणा: संतोष बैनीवाल

 | 
Haryana Election: बेरोजगारी व अपराध में नंबर वन बना हरियाणा: संतोष बैनीवाल
Haryana Election: कई गांवो मे चलाया जनसंपर्क अभियान
Haryana Election: सिरसा। विधानसभा चुनावों को देखते हुए महिला प्रदेश कांग्रेस महासचिव व सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को उन्होंने माखोसरानी, शक्कर मंदोरी, शाहपुरिया, तरकांवाली, गिगोरानी, नाथूसरी कलां, बरूवाली-द्वितीय में समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। Haryana Election: बेरोजगारी व अपराध में नंबर वन बना हरियाणा: संतोष बैनीवाल उनके साथ में सरपंच सुभाष कासनिया, नीतेश बैनीवाल, दीपेश बैनीवाल, योगी डूमरखा, संदीप बैनीवाल, बीके मंदोरी मौजूद थे। इस मौके पर संतोष बैनीवाल ने बताया कि गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस पार्टी को अपार जनसर्मथन मिल रहा है, क्योंकि तानाशाही भाजपा सरकार से सभी वर्ग पीडि़त हैं। Haryana Election: उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए बताया कि सीएमआई के आंकड़ों के अनुसार आज देश भर में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर हरियाणा में है। स्वास्थ्य सेवाओं में 20 हजार से ज्यादा और शिक्षा विभाग में 50 हजार से ज्यादा पद खाली है। Haryana Election: बेरोजगारी व अपराध में नंबर वन बना हरियाणा: संतोष बैनीवाल बेरोजगारी के चलते युवा प्रदेश से पलायन कर रहे हैं। बेरोजगारी के साथ अपराध में भी प्रदेश नंबर वन बन चुका है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के जिस युवा वर्ग को कांग्रेस ने अपनी नीतियों से खिलाड़ी बनाया, वही युवा वर्ग आज नशे के गर्त में जा रहा है। स्कूली बच्चे भी नशे की चपेट में आ रहे हैं। बीजेपी के शासन काल में महंगाई दर बढ़ी है। प्रॉपर्टी आईडी में भारी धांधली हुई, जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। Haryana Election: बेरोजगारी व अपराध में नंबर वन बना हरियाणा: संतोष बैनीवाल प्रदेश में एक हजार करोड़ का शराब घोटाला हुआ। किसान आंदोलन के दौरान 750 से अधिक किसान शहीद हुए। किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों व यहां तक की सरपंचों तक पर सरकार के इशारे पर अत्याचार किए गए। बैनीवाल ने कहा कि आज हरियाणा देश में सबसे असुरक्षित राज्य बनकर रह गया है। बीजेपी ने प्रदेश के दलित और पिछड़ों की भी उपेक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिला उत्पीडऩ के आरोपियों को संरक्षण देने का काम किया। Haryana Election: बेरोजगारी व अपराध में नंबर वन बना हरियाणा: संतोष बैनीवाल Haryana Election: महिला पहलवानों को दिल्ली की सडक़ों पर घसीटा गया और सरकार चुप बैठी रही। बैनीवाल ने कहा कि अनगिनत ऐसे सवाल है, जिनका जनता जवाब चाहती है और कांग्रेस पार्टी भी सरकार से इन तमाम मुद्दों पर सवाल-जवाब करेगी। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि इस बार अपने विवेक से मतदान करते हुए इस तानाशाही सरकार को आईना दिखाने का काम करें।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web