Haryana Congress: हरियाणा कांग्रेस में अब विधायक दल का नेता बनने को लेकर घमासान, हुड्डा को मिला 37 में से 31 विधायकों का साथ !
Oct 17, 2024, 07:36 IST
|
Haryana Congress: विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद भी कांग्रेस नेता एकजुट नहीं हुए है। ये ही वजह है कि अब हरियाणा कांग्रेस में विधायक दल का नेता बनने को लेकर घमासान मचा है। दरअसल, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने शुक्रवार (18 अक्टूबर)को चंडीगढ़ में होने वाली विधायक दल की बैठक से पहले बुधवार को अपने दिल्ली स्थित आवास पर विधायकों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इसमें 37 में से हुड्डा समेत 31 विधायक पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बैठक में विधायक निर्मल सिंह, पूजा चौधरी, रामकरण काला, अशोक अरोड़ा, मनदीप चट्ठा, देवेंद्र हंस, विकास सहारण, इंदुराज नरवाल, विनेश फोगाट, बलवान सिंह दौलतपुरिया, जरनैल सिंह, शीशपाल केहरवाला, गोकुल सेतिया, भरत सिंह बेनिवाल, चंद्रप्रकाश, नरेश सेलवाल, जस्सी पेटवाड़, राजबीर फटरिया, बलराम दांगी, बीवी बतरा, शकुंतला खटक, कुलदीप वत्स, गीता भुक्कल, डॉ. रघुबीर कादियान, मंजू चौधरी, आफताब अहमद, मामन खान, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद इजराइल, रघुबीर तेवतिया पहुंचे। खबरों की मानें, तो कुमारी सैलजा और सुरजेवाला गुट के 6 विधायकों ने बैठक से दूरी बनाए रखी। बताया जा रहा है कि विधायक दल का नेता चुनने से पहले हुड्डा ने एक तरह से कांग्रेस हाईकमान के सामने शक्ति प्रदर्शन किया है। ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि या तो दोबारा हुड्डा को विधायक दल का चुना जाएगा या फिर उनके किसी समर्थक को यह पद दिया जाएगा। हालांकि, यह फैसला केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में शुक्रवार को होगा। हालांकि, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस बैठक के बाद अपना बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा था कि विधायक उनसे मिलना चाहते थे। ये एक अनौपचारिक भेंट है।