Haryana Cabinet Meeting: केबिनेट बैठक मे 20 नए एजेंडों पर कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति दी… देखे यहा
Haryana Cabinet Meeting: कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान
Haryana Cabinet Meeting: आज कुल 21 एजेंडे बैठक में रखे गए थे उनमें से 20 एजेंडों पर कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति दी
कैबिनेट ने फसलों को MSP पर खरीद के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई
कैबिनेट ने रागी, सोयाबीन, काला सीड,जूट,खोपरा, मूंग,नाइजरसीड, सूरजमुखी, जौ, मक्का और ज्वार की खरीद को एमएसपी पर मंज़ूरी दी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पड़ोसी राज्यों की सरकारों से भी की अपील
Haryana Cabinet Meeting: किसानों के हित में आगे आकर वो भी कुछ फ़सलों की MSP पर करें खरीद
कैबिनेट ने राज्य में आबियाना को खत्म करने की दी मंज़ूरी
1 अप्रैल, 2024 से किसानों से नहीं लिया जाएगा आबियाना, आबियाना का पिछला बकाया लगभग 140 करोड़ रुपये भी माफ
हरियाणा राज्य में पिछड़े वर्गों के व्यक्तियों को क्रीमीलेयर से बाहर रखने संबंधी मानदंडों के प्रस्ताव को ex-post facto दी स्वीकृति
मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार किया
हरियाणा धोलीदार, बूटीमार, भोंडेदार एवं मुकररीदार (स्वामित्व अधिकारों का निहित होना) नियम, 2011 में संशोधन को मंजूरी दी
संशोधन के बाद, धोलीदार, बूटीमार, भोंडेदार एवं मुकररीदार या उनके हित-उत्तराधिकारी, जिनका 20 वर्ष की समय सीमा पूरी हो गई है, वे अब मालिकाना हक के लिए कभी भी आवेदन कर सकते हैं
Haryana Cabinet Meeting: कैबिनेट में मुख्यमंत्री शहरी Awas Yojana में संशोधन को मंज़ूरी दी
शहरी आवास योजना के तहत प्लॉट लेने वाले आवेदकों को किस्त देने में होगी आसानी
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना विस्तार को भी आज कैबिनेट ने दी मंज़ूरी