Haryana Assembly Election: सांसद चंद्रशेखर पर हमला निंदनीय, दबाने की कोशिश – दुष्यंत चौटाला

Haryana Assembly Election: Attack on MP Chandrashekhar is condemnable, attempt to suppress it - Dushyant Chautala

Join WhatsApp Join Group
Like Facebook Page Like Page

Haryana Assembly Election: बुधवार को उचाना में पूर्व डिप्टी सीएम dushyant chotala दिखाएंगे सियासी ताकत

उचाना, 1 अक्टूबर। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार देर रात उचाना में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।

उन्होंने कहा कि कुछ राजनीति से प्रेरित लोग न केवल उचाना के चुनावी माहौल को बिगाड़ने की मंशा पाले हुए है बल्कि वे गठबंधन को दबाना चाहते है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एएसपी प्रमुख chandrasekhar azad की गाड़ी पर हुआ हमला इस बात का जीता जागता प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि उचाना की जनता गठबंधन के साथ है और हमें पूरा समर्थन-स्नेह मिल रहा है, पांच अक्टूबर को जनता ऐसे असामाजिक लोगों को वोट की चोट से करारा जवाब देगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम न ही डरने वाले और न ही झुकने वाले।

मीडिया से बातचीत में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना कलां में शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जेजेपी ने चुनाव आयोग और प्रशासन को पत्र लिखा है।

मंगलवार को पूर्व डिप्टी CM dushyant chotala ने उचाना हलके में गांव धनखड़ी, हसनपुर, अलेवा, बिघाना, दुडाना, बुल्ला खेड़ी, पेगा सहित अनेक गांवों में चुनाव प्रचार किया और वोट की अपील की।

Haryana Assembly Election: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बुधवार को जेजेपी-एएसपी उचाना की पुरानी अनाज मंडी में जन आशीष रैली करेगी और यह रैली ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि रैली में जेजेपी अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, एएसपी प्रमुख chandrasekhar azad  व गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है और इस बदलाव के दौर में जनता जेजेपी-एएसपी के साथ मजबूती से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने हर वर्ग के कल्याण में कार्य करके दिखाया है और जेजेपी-एएसपी गठबंधन की सरकार बनने पर सबसे पहले 5100 रुपए बुढ़ापा पेंशन लागू करेंगे और उसके बाद घोषणा पत्र के प्रत्येक वादे को पूरा करके प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button