home page

Haryana : हरियाणा में गुस्साए पिता-पुत्र ने स्कूल बस पर चलाई गोलियां, जाने क्या था पूरा मामला ?

 | 
हरियाणा में गुस्साए पिता-पुत्र ने स्कूल बस पर चलाई गोलियां, जाने क्या था पूरा मामला ?
Haryana : हरियाणा के सिरसा जिले से बड़ी खबर है, जिले के रानिया क्षेत्र के गांव नगराना में स्कूल बस पर पिता पुत्र ने जमकर फायरिंग की जिसमें बच्चे समेत 4 घायल हो गए। बस के चालक द्वारा एक कार चालक को साइड में गाड़ी खड़ी करने की नसीयत देना महंगा पड़ गया। 

कार चालक ने गुस्से में आकर स्कूल बस पर फायरिंग कर दी, जिसमें चालक सोनू, शेरा सिंह, सुखदेव सिंह, स्कूली छात्र मनप्रीत सिंह सहित कुल 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे गंभीर हालत में सिरसा के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, लेकिन हालात ज्यादा बिगड़ने पर घायलों को हिसार रैफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में अब आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, घटना स्थल के पास खेत के काम कर रहे लोगों ने बताया कि रोजाना की तरह बच्चे लेकर निजी स्कूल की बस जा रही थी। 

स्कूल बस जैसे ही गांव नगराना में पहुंची तो रास्ते में एक कार खड़ी थी। स्कूल बस चालक ने कार चालक सतनाम सिंह को कहा कि वह अपनी गाड़ी को एक साइड में खड़ा किया करे ताकि स्कूल बस आसानी से गुजर सके। इस पर वह गुस्से में लाल-पीला हो गया और बस रोक कर चालक पर फायरिंग कर दी। जिसके कारण लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई।

आरोपी अरेस्ट

स्कूल बस चालक ने बीच बचाव करते हुए भागकर अपनी जान बचाई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई,  लेकिन पुलिस के आने से पहले फायरिंग करने वाले प्यारा सिंह व सतनाम सिंह मौके से फरार हो गए।  पुलिस ने अपनी कारवाई करते हुए फायरिंग करने वाले पिता-पुत्र प्यारा सिंह और सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web