Haryana : घर बैठे मोटा पैसा कमाने का लालच देकर देश में 35 हजार लोगों से ठगी, 100 से ज्यादा फर्जी खातों में 18 करोड़ बरामद

Haryana : हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है, रोहतक से Police ने 3 आरोपियों को पकड़ा है जो दो फर्जी कंपनियां चलाकर घर बैठे पैसा कमाने का लालच देकर पूरे देशभर में 35,000 से ज्यादा लोगों से ठगी कर चूकें है।
इन तीनों आरोपियों को पुलिसकर्मियों ने डमी ग्राहक बन पकड़ा है, जिन्हे शनिवार साइबर Police ने पंचकूला कोर्ट में पेश कर छह दिनों का रिमांड हासिल किया है।
Police को रोहतक के अलावा बिहार के पटना और राजस्थान के उदयपुर में ठगों के दो दफ्तर मिले हैं। ठगी का पैसा कंपनी के पेमेंट गेटवे से रुपया उदयपुर भेजा जाता था। Police को आरोपियों के 100 बैंक खातों में 18 करोड़ रुपये मिले है। एक आरोपी से एक रिवाल्वर सहित कंपनी के कागजात, बैंको की चेक बुक, लैपटॉप, क्यूआर कोड, सरवर तथा कंप्यूटर सहित कई अन्य सामान मौके से बरामद किए गए।
एडीजीपी साइबर ममता सिंह के मुताबिक बगैर किसी अनुमति के विभिन्न विभागों का कैप्चा तैयार कर रहे थे। जानकारी मिलने पर दो पुलिसकर्मियों को डमी कस्टमर बनाकर उनकी कंपनी के बेवसाइट पर पंजीकृत कराया गया।
सूत्रों के अनुसार हाईप्रोफाइल मामले का चाइना या दुबई से भी जुड़े हो सकते है। इसी की आशंका में गृह मंत्रालय की I4C टीम रेड में हरियाणा Police के साथ शामिल थी। इसकी जांच गृह मंत्रालय की टीम के साथ हरियाणा Police भी करने में लगी है।
ये साइबर ठग भारत में लोगों से ठगी कर विदेशी कंपनियों को कैप्चा बेचते थे। वहीं ठगी के पैसे हवाला के जरिए दुबई या चाइना भेजने पर भी संदेह है। Police इस एंगल को भी खंगाल रही है। इस मामले में अभी Police को करीब 10 आरोपितों की तलाश है। ये तीनों गुर्गें असली मास्टरमाइंड के निर्देशानुसार लोगों को फंसाकर कैप्चा भरकर घर बैठे पैसा कमाना का झांसा देकर ठगते थे। जबकि इसके पीछे भी विदेश में बैठे सरगना का हाथ उजागर हो सकता है।
1,40,000 लोगो की आईडी पंजीकृत
इस फर्जी कंपनी पीसीएल तथा मनी अर्न 24 पर अभी तक 1,40,000 लोगो की आईडी पंजीकृत मिली हैं। इसी तरह कंपनी के 100 बैंक खाते मिले हैं। इन बैंक खातों में तकरीबन 18 करोड़ रुपये मौजूद मिले है। जबकि आरोपियों द्वारा 30 से 40 करोड़ की ठगी की आशंका में Police की जांच जारी है।
10 घंटे तक रेड
हरियाणा Police ने गृह मंत्रालय की साइबर टीम के साथ मिलकर शुक्रवार को रोहतक में 10 घंटे तक रेड कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है।
रोहतक निवासी जॉनी व रोहित द्वारा पीसीएल तथा मनी अर्न 24 नामक दो कंपनियां ऑनलाइन माध्यम से चलाई जा रही थी। आरोपियों द्वारा संचालित चैनल पर 12,000 सब्सक्राइबर भी जुड़ चुके हैं। इस चैनल के जरिए कंपनी का प्रचार प्रसार करके लोगों को फंसाते थे।
लोगों से ठगी
सबसे पहले 5000 रुपये की राशि से एक व्यक्ति का अपनी वेबसाइट पर कंपनी रजिस्ट्रेशन करवाती थी। बाद में कंपनी की साइट पर कैप्चा भरवाने पर उन्हें रुपये कमाने का लालच देती थी। कंपनी द्वारा भरवाए हुए कैप्चा को विदेशी कंपनियों को बेचकर डॉलर में मुनाफा कमाया जा रहा था।
इसके लिए व्यक्ति को अपने पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि सहित अन्य जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड करनी होती थी। इसके बाद व्यक्ति को कंपनी की वेबसाइट पर दिए गए कैप्चा भरने होते थे। एक व्यक्ति एक आईडी से एक दिन में 90 कैप्चा ही भर सकता था। इस प्रकार वह एक महीने में इससे 2700 रुपए घर बैठे कमा सकता था।