Ganesh Chaturthi 2024: आज गणेश मंदिर में गणेश कथा का भव्य आयोजन किया गया 10:15 बजे
ऐलनाबाद07सितम्बर (रमेश भार्गव) शुक्रवार को
Ganesh Chaturthi 2024: शहर के नोहर रोड स्थित हनुमान बगीची सेश्री गणेश सेवा समिति ट्रस्ट ऐलनाबाद द्वारा 24वां विशाल गणपति महोत्सव का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से शुरु किया गया
Ganesh Chaturthi 2024: 3:15 बजे श्री गणपति महाराज की शहर में विशाल ध्वजा शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो महिलाएं अपने हाथों में पीली ध्वजाएं गणपति महाराज की लिए हुई थी.
जिसमें सर्वप्रथम गणेश भगवान की बड़ी ही सुंदर झांकी बनाई गई थी, तत्पश्चात ढोल नगाड़ों की थाप पर लोग झूम झूम कर नाच गाकर. गणपति महाराज का गुणगान कर रहे थे.
उसके बाद गणपति महाराज की पालकी बड़े ही सुंदर ढंग से सजाई गई थी जिसमें पीतांबर वस्त्र धारण किए हुए लोग पालकी को अपने कंधों पर उठाए हुए थे.
ध्वजा यात्रा के दौरान राधा कृष्ण की झांकी भी बड़ी दार्शनिक थी,जिसमें महिलाएं पुरुष व युवा नाच रहे थे.बालाजी धाम बगीची से चलकर ध्वजा शोभायात्रा पुरी अनाज मंडी का चक्कर लगाकर पंचमुखी चौक, ममेरा चौक, गांधी चौक, चौ देवीलाल चौक होते हुए गणेश मंदिर पहुंची।
शुक्रवार रात्रि 8:15 बजे विशाल भजन संध्या लखदातार मित्र मंडल द्वारा आयोजितकिया गया जिसमें सैकड़ो महिला पुरुष व युवा युवाओं ने कथा का आनंद लिया।
आज शनिवार 7 सितंबर श्री गणेश कथा सुबह 10:15 बजे मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं को सुनाई गई आज रात्रि शनिवार 9:15 बजे मंदिर प्रांगण में विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें दूर- दराज से भजन कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. आमंत्रित कलाकारों में बठिंडा (पंजाब )से आरती खन्ना एंड पार्टी, आतिश चक्रधारी आर्ट ग्रुप द्वारा विभिन्न देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएगी.
तथा गायक कलाकारों द्वारा गणपति महाराज का पूरी रात्रि गुणगान कर श्रोताओ को निहाल किया जाएगा श्री गणपति महोत्सव के दौरान भव्य श्री गणेश जी की पालकी, अद्भुत श्री गणेश रथ की झांकी, मंदिर की रंग बिरंगी लाइटों से आकर्षक सजावट,आकर्षण का केंद्र रही।
Ganesh Chaturthi 2024: 24वे विशाल तीन दिवसीय गणपति महोत्सव में ज्योत प्रज्वलित श्री गोपाल कांडा व श्री गोविंद कांडा द्वारा की जाएगी,पूजन नगर पालिका के पूर्व प्रधान रवि लड्डा द्वारा किया जाएगा, वशिष्ठ अतिथि थाना प्रभारी ऐलनाबाद होंगे l इस अवसर पर
श्री गणेश सेवा समिति ट्रस्ट ऐलनाबाद क़े प्रधान कमल चमड़िया, प्रदीप सिंगला, सोनू गर्ग, मयंक हिमानी, प्रमोद तलवाडिया, अर्जुन जिंदल, राकेश जिंदल, गोपाल हिमानी, के अलावा शहर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के लोग उपस्थित थे..