FasTag Users : फास्टैग यूजर्स के लिए बड़ी खबर, NHAI ने किया बड़ा ऐलान, अब दो बार देना होगा टोल
FasTag Users : त्योहारों का सीजन चल रहा है। ऐसे में लोग बड़ी संख्या में लोग सड़क यात्रा करेंगे। लेकिन इसी बीच फास्टैग यूजर्स एक बड़ी खबर सामने आई है। अब फास्टैग यूजर्स को दोगुना टोल देना होगा।
NHAI का बड़ा फैसला
नेशन हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक फास्टैग के लिए नए नियम तय किए गए हैं। ऐसे में NHAI की नई गाइडलाइन पर नजर दौड़ाएं तो टोल प्लाजा एक छोटी से गलती आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।
देना होगा दोगुना टोल
NHAI ने जो नई गाइडलाइन जारी की है उसके मुताबिक अगर गाड़ी की विंडशील्ड पर सही तरीके से फास्टैग नहीं लगा है तो चालक को टोल प्लाजा पर एक बार नहीं बल्कि दो बार टोल चुकाना होगा।
क्यों लाया गया नया नियम
आमतौर पर फास्टैग लगवाते वक्त कई यूजर्स इसको ठीक ढंग से नहीं लगवाते हैं। इसका असर यह होता है कि जब टोल प्लाजा से इस तरह का कोई वाहन गुजरता है तो उस वाहन पर फास्टैग को स्केनिंग करते वक्त काफी समय देना पड़ता है। लिहाजा अन्य वाहनों के समय की बर्बाद होती है।
ऐसे में NHAI की ओऱ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत अब अगर वाहन पर फास्टैग सही ठीक से विंडशील्ड नहीं है तो ऐसे यूजर्स को दोगुना टोल टैक्स चुकाना होगा।
कैसे लगाया जाए फास्टैग
वाहन चालक इस का ध्यान रखें कि फास्टैग की विंडशील्ड हमेशा वाहन के शीशे के बीचों बीच हो। ये फास्टैग अंदर की ओर से लगाया गया हो। अगर इसे दूसरी जगह पर चिपकाया जाता है तो इससे स्कैनिंग में दिक्कत होती है।
नहीं लगा फास्टैग तो क्या?
अगर आपके वाहन पर फास्टैग ही नहीं है और बार-बार ऐसा हो रहा है कि आप टोल प्लाजा क्रॉस कर रहे हैं तो हो सकता है कि नियम के मुताबिक आपके वाहन को ब्लैकलिस्ट ही कर दिया जाए। यानी आपको अपने वाहन के साथ टोल प्लाजा क्रॉस करने की इजाजत नहीं मिलेगी।