किसान की चोरी हुई लाखों रुपये की भैंसे, ढूंढने वाले 20 हजार रुपये इनाम देने का ऐलान

भैंसों की कीमत
थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर मजरे रामपुर गांव निवासी गुलाब सिंह किसान हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो के अनुसार किसान गुलाब सिंह के अनुसार उसके पास दो भैंस थीं। जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि बीते 26 अक्टूबर की रात घर के सामने उसकी बेश कीमती यह भैंसें बंधी थी। जिनकी कीमत करीब 1.50 लाख रुपए बताई जा रही है। जिन्हें देर रात चोर चुरा ले गए।
परिवार में मचा हड़कंप
सुबह जब किसान उठकर भैंसों को चार डालने गया तो देखा की भैंसे गायब है। जिससे हड़कंप मच गया। पीड़ित के अनुसार उसने स्थानीय थाने में भैंस चोरी के इस घटना का शिकायती पत्र स्थानीय थाना पुलिस को दिया है। अब तक न तो चोर मिले और न ही किसान की भैंसें मिलीं। मंगलवार की दोपहर सोशल मीडिया में इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में किसान गुलाब सिंह भैंस को ढूंढ कर लाने वाले को 20 हज़ार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं।