ऐलनाबाद विधानसभा के बीएलए-2 स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित 

ऐलनाबाद में बीएलए-2 कार्यकर्त्ताओं की बैठक में जिला प्रभारी वेद फुल्लां का स्वागत करते मंडल अध्यक्ष।

ऐलनाबाद, 9 अगस्त(रमेश भार्गव )शहर की अग्रवाल धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी की ओर से ऐलनाबाद विधानसभा के सभी बूथों के बीएलए-2 स्तर के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक को भाजपा के जिला प्रभारी वेद फुल्लां ने संबोधित किया। उनके साथ भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमीरचंद मेहता, समाजसेवी कप्तान जसविंदर मीनू बेनीवाल, सिरसा मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन हनुमान कुंडू व ऐलनाबाद विधानसभा के बीएलए-1 निक्कूराम फौजी भी उपस्थित थे।

ऐलनाबाद विधानसभा के बीएलए-2 स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित 

इस अवसर पर आप के संबोधन में जिला प्रभारी वेद फुल्लां ने कहा कि भाजपा किसी एक विशेष परिवार या व्यक्ति की पार्टी नही बल्कि यह समर्पित कार्यकर्ताओं की पार्टी है। इसमें प्रत्येक कार्यकर्ता की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका है।

भाजपा हमेशा से ही अपने कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान देती है। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन के अनुसार प्रत्येक विधानसभा में एक बीएलए-1 और प्रत्येक चुनावी बूथ पर एक बीएलए-2 की नियुक्ति की गई है, जिनकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।

Haryana Election 2024

यह पदाधिकारी सरकार द्वारा बूथ पर नियुक्त बीएलओ के साथ मिलकर बूथ के प्रत्येक मतदाता तक अपनी पहुंच बनाता है। उन्होंने बताया कि बीएलए-2 अपने बूथ पर मतदाताओं तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के साथ साथ पात्र लोगों के नए वोट बनाने और अपात्र लोगो के वोट कटवाने का अधिकार भी रखता है।

Haryana Election 2024

उन्होंने सभी बीएलए-2 को अपने अपने बूथों पर जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी भूमिका को जिम्मेदारी से निभाएंगे तो आगामी प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी और नायब सिंह सैनी फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।

ऐलनाबाद विधानसभा के बीएलए-2 स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित 

इस अवसर पर कप्तान जसविंदर मीनू बेनीवाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस का अवसर पर आगामी दिनों में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा।

वहीं मोटरसाइकिल पर एक तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी। जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरे जोश के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लेना है। इस अवसर पर भाजपा कई पदाधिकारी व प्रमुख कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button