Ellnabaad News: परमानेंट लोक अदालत में 5062 केसों का समझौते के आधार पर हुआ निपटारा
ऐलनाबाद, 12 सितम्बर (रमेश भार्गव )
Ellnabaad News: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के निर्देशानुसार जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन में परमानेंट लोक अदालत में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
Ellnabaad News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश श्रीमती वाणी गोपाल शर्मा ने बताया कि परमानेंट लोक अदालत के मेंबर पवन कुमार सुथार व सरोज सोनी द्वारा लोक अदालत में 6185 केस रखे गये जिसमें 5062 केसों का समझौते के आधार पर निपटारा किया गया।
Ellnabaad News: उन्होंने बताया कि लोक अदालत में 40,01,424/- रूपये की रिकवरी करके निपटारा गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकुला के निर्देशानुसार समय-समय पर लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने बताया कि लोक अदालत की प्रक्रिया बिल्कुल संक्षिप्त व साधारण है, जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से केस का निपटारा किया जाता है और लोक अदालत में किये फैसले की कोई अपील भी नहीं होती। दोनों पक्षों की सहमति से केस का फैसला होने के कारण दोनों पक्षों का मनमुटाव हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है।