Ellnabaad News: हरियाणा राज्य कर्मचारी सघं का प्रदेश अधिवेशन सिरसा में सम्पन्न

ऐलनाबाद 10,सितम्बर (रमेश भार्गव )

Ellnabaad News: हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ सम्बन्ध राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ एवं बीएमएस का प्रदेश त्रैवार्षिक आघिवेशन जाट धर्मशाला सिरसा में समपन्न हुआ अधिवेशन में विभिन्न।

Ellnabaad News: जिलों से विभिन्न विभागों के 350 प्रतिनिघियों ने भाग लिया। अधिवेशन में मुख्य अतिथि बीएमएस के आखिल भारतीय उपाघ्यक्ष व प्रभारी जीईएनसी श्री एम पी सिहं जी रहे।

राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष विपन कुमार डोगरा व महामन्त्री श्री विष्णु प्रसाद वर्मा वशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे । पूर्व महामन्त्री बीएमएस हरियाणा श्री हनुमान गौद्वारा, जिला सिरसा बीएमएस की प्रधान अनिता भी विशेष रूप से शामिल हुई ।

प्रदेशाध्यक्ष श्री कृष्ण लाल गुर्जर ने स्वागत भाषण दिया. उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि श्री सांवर मल गुर्जर प्रदेशाघ्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ थे ।

अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए एम पी सिहं जी ने कर्मचारीयों को ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने पर बल दिया । उन्होने बीएमएस के 70 वर्ष व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए सबको बीएमएस व संघ द्वारा आयोजित र्कायक्रओं व श्रमिक जागरूक अभियान में बढ़ चड़ कर भाग लेने को कहा।

उन्होने कर्मचारी वर्ग से अपनी मॉगों के साथ साथ अपने कर्तव्यों का भी बोध करवाया। उन्होने पंचतत्व पर्यावरण,स्वदेशी, नागरिक र्कतव्यव व कुटूम्ब प्रवन्धन पर भी प्रकाश डाला । तथा जीवन में अपनाने पर जोर दिया।

राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष विपन कुमार डोगरा व महा मन्त्री विष्णु वर्मा ने राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा वताया कि महासंघ की मुख्य मॉगों में देश के सभी कर्मचारीयों को एक समान वेतनमान, एक समान रिटायरमैट आयु, करुणामूलक के आधार पर मृत कर्मचारी के आश्रितों को बिना शर्त नौकरी देने,कर्मचारीयों को सेवा काल मे 5 पदौन्नतियाँ देने, आठवे वेतन आयोग का शीघ्र गठन करने, भतों में वृद्धि करने, अस्थाई कच्चे कर्मचारीयों को पक्का करने, आऊट सोरस व अनुबन्ध, ठेके पर भर्ती बन्द कर रेगुलर भर्ती करने, व कार्यरत कर्मीयों को नियमित करने की नीति बनाने, सरकारी राज्य कर्मचारीयों को ट्रैड यूनियन अधिकार देने, कैशलेस मेडिकल सुविथा सभी राज्यों के कर्मचारीयों को देने, सभी राज्यों में केन्द्र के साथ डीए का भुगतान एरियर सहित करने, तथा सभी राज्यों में 2016 से वेतन बृद्धि के वकाया एरियर का भुगतान करने, सभी राज्यों के विभागों, बोडौं , निगमों के कर्मचारीयों को पैन्शन देने, पचायतों के अधिन कार्यरत कर्मचारीयोंं, अशंकालिन, देनिक भोगी व मानदेय प्राप्त छोटे कर्मचारीयों को न्यूनतम वेतन व समान काम समान वेतन देने तथा नियामित करने हेतू निती बनाना मुख्य मॉगों में शामिल है।

डोगरा ने वताया कि 22 नवम्बर को जीईएनसी के तत्वाधान में जन्तर मन्तर नई दिल्ली मे हुई रैली में हरियाणा से कृष्ण लाल गुर्जर की अध्यक्षता में भारी संख्या मे कर्मचारीयों ने भाग लिया था रैली में देश के हजारों कर्मचारीयों ने भाग लिया था। जिसके दवाव में केन्द्रीय वित मन्त्री र्निमला सितारमण जी ने बीएमएस संगठन मन्त्री वी सुरेन्द्ररन जी के नेतृत्व ने 9 सदस्य कमेटी को वार्ता हेतू बुलाया तथा उसका परिणाम यू पीएस गारन्टीड पैन्शन योजना है ।

उसमें जो कमी है उन में सुधार के लिए जीईएनसी कार्यवाही करेगी ।

हरियाणा राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष कृष्ण लाल गुर्जर व संगठन मन्त्री हनुमान गोदारा ने वताया कि हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ ने कर्मचारीयों की अनेक माँगें पूर्ण करवाई है तथा अन्य मॉगों को भी चुनाव के बाद सरकार बनने पर उनके समझ रखेंगे।

कृष्ण लाल गुर्जर ने पुरानी कार्यकारीणी भंग कर राष्ट्रीय अघ्यक्ष विपन डोगरा को चुनाव अधिकारी नियुक्त कर चुनाव के लिए अधिकृत किया। सर्वसम्मति से हरियाणा राज्य कर्मचारी सघं के चुनाव मे श्री हरी राम जाजड़ा पी डब्लयू डी को अध्यक्ष, चैतन प्रकाश शास्त्री शिक्षा विभाग , राजेश कुमार आई टी आई, को उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिहं पब्लिक हैल्थ विभाग, महामन्त्री, कृष्ण लाल गुर्जर को प्रदेश सगंठन मन्त्री अनिता रानी तकनिकि शिक्षा,गुर प्रित सिहं सचिवालय ,रमेश शर्मा डेवलपमैन्ट पंचायत को सचिव नंदन सिहं सिचांई विभाग को कोषाध्यक्ष चूना गया।

खुशबु लोक निर्माण विभाग को कार्यालय मन्त्री, चन्दन सिहं को मिडिया प्रभारी ,बलकार नेन पीएचई, मेजर सिहं फायर विभाग , सिता राम खतरी शिक्षा विभाग, नात्नी राम पब्लिक हैल्थ को प्रदेश कार्य समिति सदस्य चूना गया । कुल 15 पदाधिकारी चुने गये।

अंत में नव निर्वाचित अध्यक्ष.हरी राम जाजड़ा व महामन्त्री राजेन्द्र सिहं ने सभी अतिथियों,प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया तथा अधिवेशन समाप्ति की घोषणा की।

Join WhatsApp Join Group
Like Facebook Page Like Page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button