बाबा रामदेव भंडारा सेवा समिति की बैठक आज 11 बजे बाबा रामदेव मंदिर ऐलनाबाद में.
Ellnabaad News 31, अगस्त (रमेश भार्गव ) शहर ऐलनाबाद की धार्मिक संस्था बाबा रामदेव भंडारा सेवा समिति द्वारा आगामी 1 सितंबर से 6 सितंबर तक बीकानेर से 60 किलोमीटर दूर आगे जैसलमेर रोड नजदीक सांखला फाटा पर ऐलनाबाद रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए महा विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया जाएगा,
इस भंडारे में यात्रियों के लिए भोजन, चाय, नाश्ता,मेडिकल सुविधा, एवं ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है.
बाबा रामदेव भंडारा सेवा समिति ने धार्मिक लोगों से आग्रह किया है कि वह ज्यादा से ज्यादा इस भंडारे में सहयोग राशि देकर पुण्य के भागी बने.
गौरतलब है कि इस 17 वा विशाल भंडारा के संस्थापक स्वर्गीय पवन कुमार चाचान (अखबार वाले )ने इस भंडारे की नींव रखी थी जो आज भी जारी है, बाबा रामदेव भंडारासेवा समिति के प्रबंधक एमपी तवर ने बताया कि 31 अगस्त को यहां प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर,वार्ड नंबर 9 से सभी भंडारा सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य खाने-पीने,स्वास्थ्य सेवाओं के साथ रवानगी करेंगे,
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जसवंत बेनीवाल,उपाध्यक्ष गुलजारीलाल नंबरदार, कोषाध्यक्ष मदनलाल चाचान, सचिव प्रहलाद सिंगल,भंडारा प्रबंधक एमपी तंवर,हरी प्रसाद बंसल,जगदीश खिलेरी,विकास, हरि सिंह भाम्भू, सुरजीत स्वामी पत्रकार, बाबूलाल हलवाई,चाणनमल हलवाई सहित समिति के सभी पदाधिकारी अपने साजो -सामान के साथ रवानगी करेंगे.
बाबा रामदेव भंडारा सेवा समिति के प्रबंधक एमपी तंवर ने लोगों से व. पदाधिकारी से आग्रह किया है कि वह कल 31 अगस्त को बाबा रामदेव के प्राचीन धाम,वार्ड नंबर 9 में टाइम से पहुंचे. ताकि सभी साथियों को भंडारा स्थल पर रवानगी सुनिश्चित की जा सके. एमपी तंवर ने कहा कि सभी साथियों पदाधिकारी व पत्रकारों के लिए यहां भंडारे की व्यवस्था है.
यहां यह उल्लेखनीय है कि स्थानीय शहर के सिरसा रोड स्थित सोरभ फिलिंग स्टेशन पर गाड़ियां सामान से लोड राशन, पानी, दवा, आदि लेकर के यहाँ से बाबा रामदेव भंडारा सेवा समिति के प्रबंधक एमपी तंवर ने झंडी दिखाकर रवाना किया तत्पश्चात कल 31 अगस्त को बाबा रामदेव के प्राचीन धाम से शोभा यात्रा के पश्चात अनाज मंडी से यह सभी पदाधिकारी वह सदस्य रवाना होंगे.