Ellnabaad News: समाजसेवी कप्तान जसविंदर मीनू बेनीवाल ने लगाया नेत्र जांच शिविर

ऐलनाबाद, 23 अगस्त(रमेश भार्गव )

Join WhatsApp Join Group
Like Facebook Page Like Page

Ellnabaad News: करीब 500 लोगो के नेत्रों की निःशुल्क जांच कर उन्हें चश्मा व दवाइयां भी निःशुल्क दी गई

Ellnabaad News: शहर के श्री गौशाला मार्ग पर स्थित सनातन धर्मशाला में हरियाणा फाउंडेशन के सहयोग से समाजसेवी कप्तान जसविंदर मीनू बेनीवाल ने नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया।

शिविर में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निताशा राकेश सिहाग, जिला उपाध्यक्ष नरेश कटारिया, ऐलनाबाद मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल तलवाडिया, सह जिला मीडिया प्रभारी सुभाष चौहान, दिनेश गोदारा व राजीव वधवा, रमन गर्ग गोविंद टांटिआ, संदीप तलवाड़िया, बनवारी लाल तलवारिया हैप्पी मेहता अनिल सचदेवा, पार्षद वेद सैनी, पार्षद पवन जाजू, पार्षद सत्यनारायण पण्डिया, पूर्व पार्षद सुरजाराम व ईशा सिंगला, डॉ आरजी बेनीवाल, योग गुरु गीता बेनीवाल तथा टीम कप्तान मीनू बेनीवाल के सुरेश कुंडू व नरेंद्र डूडी सहित अन्य कई कार्यकर्ता व शहर के सैंकड़ों गणमान्यजन भी उपस्थित थे।

Ellnabaad News: समाजसेवी कप्तान जसविंदर मीनू बेनीवाल ने लगाया नेत्र जांच शिविर
नेत्र जांच शिविर

शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील कुमार मोहरवाल ने अपनी टीम सहित सेवाएं दी। इस शिविर में शहर के करीब 500 लोगों के नेत्रों की जांच की गई और उन्हें नि:शुल्क दवाइयां व चश्मा भी वितरित किए गए।

नेत्र जांच शिविर
Ellnabaad News

सुबह से देर शाम तक चले इस शिविर में पाए गए जरूरतमंद रोगियों के नेत्रो का ऑपरेशन बाद में किया जाएगा। अपने संबोधन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निताशा राकेश सिहाग ने कहा कि आंखें हमारे शरीर को प्रकृति द्वारा प्रदान किया गया सबसे अनमोल अंग है।

Ellnabaad News: समाजसेवी कप्तान जसविंदर मीनू बेनीवाल ने लगाया नेत्र जांच शिविर
नेत्र जांच शिविर

उनकी देखभाल करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आंखों के बिना इस संसार में चारो ओर अंधेरा ही है। उन्होंने कहा कि समजसेवी कप्तान जसविंदर मीनू बेनीवाल ने बुजुर्गों की आंखों की जांच का शिविर लगाकर और जरूरतमंद रोगियों के आंखों के ऑपरेशन करवा कर बहुत ही पुण्य का कार्य किया है।

नेत्र जांच शिविर
Ellnabaad News

इसके लिए उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में आंखों की नि:शुल्क जांच से लेकर नि:शुल्क दवाइयां और नि:शुल्क चश्मा भी दिए जाते हैं और यदि आवश्यकता हो तो जरूरतमंद रोगियों के नेत्रों का ऑपरेशन भी निशुल्क किया जाता है।

 

इस दौरान नेत्र रोगी से कोई पैसा नहीं लिया जाता बल्कि उनके आने-जाने व रहने खाने की पूरी व्यवस्था भी टीम कप्तान मीनू बेनीवाल की ओर से की जाती है।

ऐलनाबाद में आयोजित शिविर में नेत्र जांच करते चिकित्सक व उपस्थित अतिथिगण।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button