Ellnabaad News: भारत विकास परिषद शाखा ऐलनाबाद मे हड्डी व जोड़ रोग कैंप 25 अगस्त को
ऐलनाबाद, 22अगस्त (रमेश भार्गव )
Ellnabaad News: ज्यादा से ज्यादा इस निशुल्क कैंप का लाभ उठाएं.
Ellnabaad News: भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद ऐलनाबाद के सभी गणमान्य पदाधिकारियों की गत दिनों एक बैठक शहर के हनुमानगढ़ रोड स्थित लेडी डॉ. शशी गुप्ता के आवास पर परिषद के अध्यक्ष ईश कुमार मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस मीटिंग में डा. रमेश गुप्ता ने भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद की सदस्यता ग्रहण की और परिषद के सभी सदस्यों द्वारा डा. रमेश गुप्ता का दिल से आभार व्यक्त किया तथा स्वागत किया गया।
Ellnabaad News: डा. गुप्ता ने भी परिषद के माध्यम से सामाजिक बैठक में शामिल भाविप के पदाधिकारियो के कार्यों को आगे बढ़ाने का विश्वास दिलाया । बैठक में परिषद् की कार्यकारिणी द्वारा
डा. सौरभ गुप्ता हड्डी एव जोड़ रोग विशेषज्ञ के द्वारा आगामी 25 अगस्त को हड्डी एवं जोड़ों के रोगियों को, रिप्लासमेंट के लिए विशाल शिविर का आयोजन लेडी डा. शशी गुप्ता के हॉस्पिटल में करवाने का निर्णय लिया गया , जिसमे सभी मरीजों का निःशुल्क खून जांच, बीएमडी एक्सरे एवं दवाइयां दी जाएगी।
इस प्रस्ताव को सभी पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीमती शशि गुप्ता, मा. जरनैल सिंह, सावन धारीवाल, भभूति प्रशाद, राकेश ढुंढाड़ा, डा. अनरजीत, डा. पवन पारीक, नीरज कटारिया, डा. मोनिका गुप्ता, ज्योति मेहता उपस्थित रहे। सभी ने कैंप को सफल बनाने के लिए प्रण लिया।
Ellnabaad News: गौरतलब है कि इस कैंप में महानगरों में मिलने वाली सुविधा बिल्कुल निशुल्क दी जाएगी, तथा इस मेगा कैंप में गरीब लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी भारत विकास परिषद के सदस्यों ने लोगों से आग्रह किया है कि वह ज्यादा से ज्यादा इस निशुल्क कैंप का लाभ उठाएं.