Ellnabaad News: ब्यान जगदीश पुत्र बीरबल पुत्र आदू राम वासी भूरटवाला तह. ऐलनाबाद जिला सिरसा उम्र 36 मो. न. 9671899060
Ellnabaad News: उन्होंने ब्यान मैं बताया कि उक्त पते का रहने वाला हूं और मजदूरी करता हूं। मैं नौवीं कक्षा पास हूं। मेरी मां का नाम मैना देवी है व मेरे पिता बीरबल की बीमारी के कारण मृत्यू हो चुकी है। हम दो भाई व दो बहने है। सबसे बड़ी मेरी बहन सुमित्रा, उससे छोटा भाई जसवन्त, उससे छोटा मैं व सबसे छोटी बहन पार्वती है। हम सभी शादी शुदा है। मेरी बडी बहन सुमित्रा की शादी डिग मण्डी मे व छोटी बहन पार्वती की शादी खाराखेडा राज. मे हुई है। मेरी व मेरे भाई जसवन्त की शादी टिब्बी राज. मे हुई थी और हम दोनो भाईयो का करीब 6/7 साल पहले तलाक हो चुका है।(Ellnabaad News) जब से मेरा व मेरे भाई का तलाक हुआ है तभी से मेरा भाई मानसिक परेशान रहता है और नशा करता है। कल दिनाक 26.06.2024 को रात समय करीब 09.00 PM पर मै, मेरी मां मैना देवी खाना खाकर अपनी-2 चारपाई पर आगंन मे लेटे हुये थे। मेरा भाई जसवन्त खुद के कमरा से बाहर आगंन मे बार-2 चक्कर लगा रहा था और अचानक मेरी मां के पीछे से आकर अपने हाथ मे लिये डण्डा से सिर मे दो बार वार किया तथा चोट मारकर मेरा भाई जसवन्त अपने हाथ मे लिये डण्डे सहित मौका से भाग गया।(Ellnabaad News) मैने मेरे भाई को पकडने के लिये पीछा किया लेकिन वह अन्धेरा होने के कारण भागने में कामयाब हो गया। फिर मैं वापिस भागकर मेरी मां के पास आया तो देखा कि मेरी मां के सिर से खून निकल रहा था और मैने चारपाई पर बिछी चादर के साथ मेरी मां के सिर को खून रोकने के लिये बाधं दिया। शोर सुन कर हमारा पड़ोसी गुरचरण पुत्र रामचन्द्र कम्बोज वासी भूरटवाला मौका पर आया और उसने पुलिस की डायल-112 पर फोन किया। थोडी देर बाद एम्बूलेस व पुलिस की गाडियां मौका पर आ. गई।(Ellnabaad News) फिर मैं व बुधराम पुत्र शंकर वासी भूरटवाला दोनो एम्बूलैस मे मेरी मां मैना को ईलाज के लिये सरकारी हस्पताल सिरसा ले आये। जहां पर डाक्टर साहब ने मेरी मां को मृत घोषित कर दिया। मेरे भाई जसवन्त ने बिना किसी कारण के मेरी मां मैना के सिर मे चोट मारकर हत्या की है। मेरे भाई जसवन्त सिह के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जावे। मैंने आपको मेरा ब्यान शव गृह सिरसा के पास लिखवा दिया, पढ़ लिया, समझ लिया जो ठीक है।
Also Read: Haryana Big update: आदर्श पाल सिंह और अजय गौतम समेत इन 30 नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस