Ellnabaad News: ऐलनाबाद को मिली बड़ी सौगत दो दिन मे हो जायेगी बल्ले-बल्ले
Jul 25, 2024, 14:32 IST
| 
Ellnabaad News: दो दिन में ऐलनाबाद को मिट्ठी सुरेरां बिजलीघर से जोड़ देंगे: निताशा सिहाग
Ellnabaad News: बिजलीघर पहुंच जिलाध्यक्ष ने एसडीओ को मौके पर बुलाया जिलाधिकारियों से बात करके लाइन तुरंत जोड़कर समस्या के समाधान के लिए कहा ✒️✒️रमेश भार्गव Ellnabaad News: ऐलनाबाद शहर में बिजली बाधित होने की शिकायतों पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती निताशा राकेश सिहाग ने संज्ञान लिया है। आज वीरवार को जिलाध्यक्ष मिट्ठी सुरेरां स्थित बिजलीघर पहुंची और ऐलनाबाद एसडीओ कर्णदीप को मौके पर ही बुलाकर विस्तृत जानकारी ली।