Ellnabaad Congress Ticket: इस बार भी कट सकती है भरत सिंह बेनीवाल की टिकट!

✒️LD SWAMI

Join WhatsApp Join Group
Like Facebook Page Like Page

Ellnabaad Congress Ticket: भरत सिंह बेनीवाल की टिकट पर मंडराया खतरा

Ellnabaad Congress Ticket:हरियाणा प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया का टिकटों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है और इस समय ऐलनाबाद विधानसभा की बात करें तो यहां पर दडबा से पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल की टिकट पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है।

बता दें कि दीपक बाबरिया के इस बयान से यह तय होता है कि भरत सिंह बेनीवाल की टिकट इस बार भी काटी जा सकती है। (Ellnabaad Congress Ticket)

भारत सिंह बेनीवाल विधानसभा ऐलनाबाद की सीट से दो बार चुनाव हार चुके हैं और ऐसे ही दीपक बाबरिया ने कहा है कि जो नेता दो बार या दो से अधिक बार चुनाव हारता है तो उसकी टिकट काटी जा सकता है।

ऐसे में अगर ऐलनाबाद की टिकट किसी युवा या हुड्डा खमे में जाती है तो संदीप बेनीवाल कुम्हारिया को दी जा सकती है क्योंकी संदीप बेनीवाल पिछले काफ़ी समय से ऐलनाबाद विधानसभा में पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए काम कर रहे है।

संदीप कुम्हारिया हरियाणा युवा कॉंग्रेस के सचिव भी है और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा भी है की हरियाणा में युवाओं को दस प्रतिशत तक कोटा मिलेगा जैसे लोकसभा चुनाव में कॉंग्रेस ने युवा पर काफ़ी हद तक भरोसा जताया था ।

अगर भरत सिंह बेनीवाल की टिकट फिर से काटी जाती है तो वो अपने पुत्र सुमित बेनीवाल के लिए हर संभव प्रयास करेंगे सुमित बेनीवाल अपने पिता के साथ साये की तरह हर राजनैतिक गतिविधि में हिस्सा लेते है ।

ऐसे में मान कर चले कि भरत सिंह बेनीवाल की टिकट पर खतरा मंडरा रहा है भरत सिंह बेनीवाल की टिकट अगर कटती है तो दूसरे नंबर पर पवन बेनीवाल व संतोष बेनीवाल का नंबर लग सकता है।

दूसरी तरफ लोगों में चर्चा यह भी है कि अगर यह टिकट है शैलजा के कोटे में जाती है तो यह टिकट भरत सिंह बेनीवाल को वैसे ही नहीं मिलेगी।

और शैलजा के कोटे में टिकट अगर दी जाएगी तो वहां संतोष बेनीवाल का नाम सबसे ऊपर देखा जा सकता है उसके बाद नाम आता है राजेश चाड़ीवाल का क्योंकि चाड़ीवाल परिवार का शैलजा के साथ एक पुराना नाता है।

Ellnabaad Congress Ticket:बता दें कि उसे पुराने नाते का बड़ा फायदा मिल सकता है राजेश चाड़ीवाल के खाते में भी टिकट आ सकती है जिस तरह से हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया ने जो टिकट काटने को लेकर बयान दिया है। इस पर यह कहा जा सकता है कि भरत सिंह बेनीवाल की भी टिकट कट सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button