Ellnabaad: वंदे मातरम घोष के साथ दो पहिया वाहनों पर तिरंगा पताका लगाई गई ।
Ellnabaad 14 अगस्त( रमेश भार्गव )
Ellnabaad, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आज 14 अगस्त को चौधरी देवीलाल चौक में शहर के थाना प्रभारी जगदीश चंद्र के नेतृत्व में समाजसेवी रतन लाल तलवाडिया के कर कमरों द्वारा भारत माता की जय, वंदे मातरम घोष के साथ दो पहिया वाहनों पर तिरंगा पताका लगाई गई ।
आए हुए अतिथियों को पटका पहनाकर सम्मानितभी किया गया ।
उपस्थित पदाधिकारी सदस्य प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र मित्तल, उपाध्यक्ष महावीर तंवर, प्रखंड मंत्री प्रेम बिंदल, जिला संपर्क प्रमुख वेद मित्र गुप्ता, संपर्क प्रमुख मंगत, बजरंग दल संयोजक शुभम सैनी, सहसंयोजक जयवर्धन राठौड़, मीडिया प्रभारी देवेंद्र गोयल, हरीश पारीक, अनुपम चौधरी, बिहारी जिंदल, भारत शर्मा, संजय वर्मा, जीतराम आदि गणमान्य जन उपस्थित थे.