Earthquake: हरियाणा के इस शहर में सुबह सुबह भूकंप के झटके, डर से लोग घरों से बाहर निकले

इससे पहले बीते 17 फरवरी को दिल्ली-NCR ककी धरती डोली थी। भूकंप की तीव्रता भले ही 4 थी, लेकिन इसका असर 7-8 जैसा महसूस हुआ था। सुबह-सुबह लोगों ने गड़गड़ाहट की आवाज सुनी थी।
भूकंप के कितने रिक्टर स्केल पर क्या होता है?
- 0 से 1.9 तीव्रता का भूकंप का सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है। यह महसूस नहीं होता।
- 2 से 2.9 की तीव्रता के भूकंप होता है तो बहुत मामूली सा कंपन होता है।
- 3 से 3.9 की तीव्रता होती है तो ऐसा लगता है जैसे कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए.
- 4 से 4.9 की तीव्रता वाले भूकंप से खिड़कियां टूट सकती हैं, पंखे समेत कोई भी हैंगिग सामान तेजी सी हिलता है।
- 5 से 5.9 की तीव्रता से घर का फर्नीचर तक हिल सकता है।
- 6 से 6.9 की तीव्रता ले इमारतों की नींव दरक सकती है। यह खतरनाक होता है।
- 7 से 7.9 की तीव्रता से इमारतें गिर जाती हैं। यह भारी जान-माल का नुकसान करता है।
- 8 से 8.9 की तीव्रता से इमारतों समेत बड़े पुल भी ढह जाते हैं। भूकंप की यह तीव्रता सुनामी का खतरा होता है।
- 9 और उससे ज्यादा की भूकंप की तीव्रता तबाही ला सकती है।