home page

Dhampur Accident: क्रेटा कार और टेंपा की टक्कर से दर्दनाक हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत

 | 
क्रेटा कार और टेंपा की टक्कर से दर्दनाक हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत 
Dhampur Accident:  धामपुर क्षेत्र हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर  क्रेटा कार और टेंपो की टक्कर से हादसा हो गया। कार और टेंपो की टक्कर दुर्गा विहार बाइपास के पास शुक्रवार रात को हुई। इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं कार में सवार दो युवक भी गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों के पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिए।


धामपुर थाना क्षेत्र के गांव तीबड़ी के रहने वाले अहमद 5 दिन अपने बेटे विशानल के निकाह करने के लिए झारखंड के जिला देवघर थाना मघुपुर क्षेत्र के गांव पतवाबाद कुछ रिश्तेदारों के साथ गए थे। यहां उन्होंने अलीमुद्दीन की बेटी खुशी से बेटे का निकाह कराया। शुक्रवार की रात वे ट्रेन से मुरादाबाद आ गए। मुरादाबाद से कोई वाहन नहीं मिला तो खुर्शीद ने टेपों किराए पर ले लिया।


टेंपो में सवार होकर जा रहे थे तीबड़ी 
सभी टेंपो में बैठकर तीबड़ी के लिए चले गए। रात में करीब ढाई बजे टेंपो हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर धामपुर में दुर्गा विहार के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार क्रेटा कार ने टेंपो को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि क्रेटा कार और टेंपो के परखच्चे उड़ गए। टेंपो सवार 65 वर्षीय खुर्शीद, 22 वर्षीय बेटा विशाल, नव विवाहिता 22 वर्षीय खुशी, खुर्शीद का साडू हल्दौर क्षेत्र के गांव खारी निवासी 40 वर्षीय मुमताज, उसकी पत्नी 32 वर्षीय रूबी और बेटी 10 वर्षीय बुशरा की मौके पर ही मौत हो गई।
 
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ऑटो चालक अजब सिंह को इलाज के लिए CHC भेजा। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  कार चालक सुहेल पुत्र हबीब अल्वी व अमन पुत्र मिर्जा इमरान निवासी मोहल्ला कोटरा, थाना शेरकोट भी हादसे में घायल हो गए।  उन्हें सीएचसी से जिला मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

उसके बाद परिजन दोनों को इलाज के लिए मेहठ ले गए। घटना की सूचना पर SP अभिषेक झा, ASP पूर्वी सिंह मार्छाल, SDM धामपुर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।  पुलिस ने खुर्शीद के बेटे बिलाल की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
 
लापरवाही और तेज गति बनी हादसे का कारण
हादसा तेज रफ्तार से आ रही क्रेटा कार की वजह से हुआ। रात में कोहरे की वजह से कार चालक ने गलत दिशा से एक बस को ओवरटेक करने के चक्कर में टेंपो को टक्कर मार दी। कार से टकराने के बाद टेंपो किनारे लगे एक यूनिपोल में टकरा गया। एक  बार फिर से कार ने टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से यूनिपोल भी गिर गया। टक्कर लगने से टेंपो सवार सभी लोगों की मौत हो गई। 
 
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, संवेदना व्यक्त की
बिजनौर में हुए भीषण सड़क हादसे का CM योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। सीएम योगी ने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने व घायलों को अस्पताल पहुंचाकर इलाज के निर्देश दिए। 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web