Haryana: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की बढ़ी मुश्किलें, अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Haryana News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। राम रहीम को अब सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है।बहुचर्चित रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में हाईकोर्ट के फैसले के बाद बरी किए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सु्प्रीम कोर्ट ने नोटिस दिया है।
बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को हत्या के केस में हाईकोर्ट द्वारा बरी किए जाने के खिलाफ CBI ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। अब इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच ने राम रहीम समेत चार लोगों को नोटिस जारी किया है।
चीफ जस्टिस की बेंच ने इस मामले को आगे की सुनवाई के लिए जस्टिस बेला त्रिवेदी की बेंच के पास भेजा है। गौरतलब है कि पिछले साल मई में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने राम रहीम और चार अन्य लोगों को साल 2002 में हुई डेरे के पूर्व मैनेजर रंजीत सिंह की हत्या के आरोप से बरी कर दिया था।