Dera Jagmalwali: वकील साहब के फ़ानी संसार को अलविदा कहना समाज को पूरा न होने वाला घाटा: डॉ केवी सिंह
Dera Jagmalwali news
Dera Jagmalwali: डॉ केवी सिंह ने डेरा जगमालवाली प्रमुख वकील साहिब के किए अंतिम दर्शन
ऐलनाबाद, 3अगस्त (रमेश भार्गव )
Dera Jagmalwali: वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने डेरा जगमालवाली प्रमुख वकील साहिब के अंतिम दर्शन कर साध संगत से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
डॉ सिंह संत बहादुर चंद वकील साहब के अंतिम दर्शन करने के बाद मिट्टी देने की रस्म के समय विशेष रूप से मौजूद रहे,इसके बाद उन्होंने पुनः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी तथा सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद कुमारी सेलजा के साथ डेरा जगमालवाली जाकर वहां मौजूद डेरा के प्रमुख सेवादारों तथा साथ संगत से अपनी संवेदनाएं प्रकट की।
डॉ सिंह ने कहा कि वकील साहब का फ़ानी संसार को अलविदा कहना समाज को कभी न पूरे होने वाला घाटा है, क्योंकि वकील साहब सदैव समाज को एकजुट होकर रहने तथा लोकाभलाई के कामों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए संगत को भी प्रेरणा देते थे।