Cow Breed : इस नस्ल की गाय पालने से पहले पशुपालक ध्यान रखें ये बातें, आइए जाने

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जर्सी गाय का दूध उत्पादन अन्य गायों की तुलना में अधिक होता है. इसलिए यह एक बेहतरीन नस्ल मानी जाती है। जर्सी गाय एक दिन में औसतन 12 लीटर लेकर 15 लीटर दूध देती है,
जर्सी गाय का नाम किस लिए रखा गया है। इसके बारे में भी आपको बता दें, दरअसल, इस गाय का नाम यूरोप में स्थित एक द्वीप जर्सी के नाम पर रखा गया है. इसलिए जर्सी गाय देशी नहीं बल्कि ब्रिटिश गोवंश की गाय है।
इसी के साथ ये भी बता दें कि जर्सी गाय ठंडी जलवायु में रहना पसंद करती है और यह एक वर्ष में 4 हजार से 5 हजार लीटर दूध देती है। जर्सी गाय को फलीदार चारा खिलाने से पहले उसमें तूड़ी या अन्य चारा मिला लें ताकि गाय को बदहजमी ना हो सके।
इसी के साथ ये भी बता दें कि जर्सी गाय को शैड में रखें और उनके लिए शैड में साफ हवा और पानी की सुविधा जरूर होनी चाहिए।