Cm Nayab Update: कार्यकर्ताओं को चक्कर कटवाने वाले अफसर के चक्कर मैं कटवा दूंगा : मुख्यमंत्री
Cm Nayab Update: सिरसा, 3 जुलाई। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी है और किसी भी कार्यकर्ता की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी।
Cm Nayab Update: अधिकारियों को निर्देश जारी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि कोई भी पार्टी का कार्यकर्ता आपके पास सही काम करवाने आए तो उनका पहली बार में ही काम कर देना।
Cm Nayab Update: मुख्यमंत्री बहुत खुश आए नजर मुख्यमंत्री बुधवार को सीडीएलयू के मल्टी पर्पज हॉल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री बहुत खुश दिखे।
Cm Nayab Update: कार्यकर्ताओं मे उद्बोधन के बाद छाया खुशी का माहौल यहां उन्होंने बोला कि यदि कोई अधिकारी काम करने की एवज में कार्यकर्ताओं के चक्कर कटवाएगा और मुझे चंडीगढ़ में आकर शिकायत करेगा तो अधिकारियों के चक्कर मैं कटवा दूंगा। कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री के उद्बोधन के बाद जबरदस्त खुश दिखे।
Also Read: Ajab gajab: यहा के लोग पीते है गोबर की चाय, तो कहीं टमाटर से बन रही है चाय