home page

चंद्रमोहन ने कांग्रेस पार्टी को लेकर कही बड़ी बात.... जाने

 | 
चंद्रमोहन ने कांग्रेस पार्टी को लेकर कही बड़ी बात.... जाने

चंद्रमोहन ने कहा,कांग्रेस से में हूं और कांग्रेस में ही रहूंगा!

  पंचकूला से ही लडूंगा विधानसभा चुनाव ऐलनाबाद, 9 जुलाई (रमेश भार्गव) हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री व कालका विधानसभा से लगातार चार बार विधायक रह चुके और हरियाणा के तीन बार के मुख्यमंत्री स्व भजनलाल के ज्येष्ठ पुत्र भाई चन्द्रमोहन ने अपने विरोधियों के भ्रामक प्रचार व अपनी पार्टी के भीतर कुछ लोगो के भ्रामक प्रचार को विराम लगाते हुए कहा कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में रहूंगा, पंचकूला से ही लडूंगा विधानसभा चुनाव   पूर्व उप मुख्यमंत्री भाई चन्द्रमोहन ने कहा कुछ कांग्रेस व कुछ भाजपा के लोग यह झुठा प्रचार करने में लगे हुए है की चन्द्रमोहन जी तो कहीं ओर से चुनाव लड़ेंगे जब की भाई चन्द्रमोहन ने कहा यह सरासर ग़लत है में पंचकूला से ही चुनाव लडुगा   भाजपा में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।जिला पंचकूला के निर्माता पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि विरोधी केवल मात्र निजी हित साधने के लिए ऐसी अफवाहों को बोखलाहट में बढ़ावा दे रहे है,उन्होंने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव पंचकुला विधानसभा से ही लड़ेंगे और जनमत से भारी बहुमत भी हासिल करेंगे।   इसके साथ ही चंद्रमोहन ने कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनावो के लिए सभी तैयारियो को भी पूरा कर लिया है।राजनीति में जनसेवक को सदैव जनसेवा का मौका मिला है,यही कारण है कि लगातार चार बार जिला पंचकुला की जनता ने रिकार्ड तोड़ बहुमत से विपरीत परिस्थितियों में उन्हें जनता की सेवा करने का मौका दिया है।   साथ ही चंद्रमोहन ने बताया कि चुनाव नजदीक आते ही बरसती मेंढक लोगो में विभिन्न प्रकार की भ्रांतिया फैलाकर निजी हित साधने का काम करते है और वर्तमान में भी कुछ कथित नेता धनबल के आधार पर बरसती मेंढक के रूप में आमजन को भटकाने के लिए ऐसी अफवाहे फैला रहे है।चंद्रमोहन ने अपील करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को पूर्व सीएम स्व भजनलाल के सपने को पूरा करने और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए आग्रह किया हैं।   चंद्रमोहन ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान 90 प्रतिशत हरियाणा के दफ्तर पंचकुला में हरियाणा की राजधानी बनाने के उद्देश्य से शिफ्ट किए गए, आज तक उनके द्वारा किए गए बीबी कार्यों पर दोबारा फीते काटकर भाजपा नेता झूठा श्रेय लेने का काम कर रहे है। इसके साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन 1 अगस्त के बाद से प्रत्येक गांव और सेक्टर का दौरा करेंगे।   Also Read: HKRN New Vecancy: PGT, TGT के ऑनलाइन आवेदन शुरू
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web