BSNL 4G launch: जाने कब होगी लॉन्च BSNL की 4G सर्विस

BSNL 4G launch date: BSNL की 4G सेवाओं के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा कर सकती है.

BSNL 4G launch: सरकारी कंपनी BSNL 15 अक्टूबर को अपनी 4G सेवाओं के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा कर सकती है.  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक कंपनी ने करीब 25,000 साइट्स लगा भी ली है. वहीं, 15 अक्टूबर को बीएसएनएल की 4G सेवा शुरू हो सकती है.

BSNL 4G launch: क्या कहना है सूत्रों का?

BSNL 4G launch: सूत्रों का कहना है कि कंपनी दिल्ली और मुंबई में भी 4G सेवा देगी. कंपनी ने अब तक करीब 25,000 साइट्स लगाई है.

यह साइट्स करीब 10 राज्यों के अंदर फैली हुई है. कंपनी की जून 2025 तक एक लाख साइट्स लगाने योजना है.

BSNL 4G launch: इसके लिए कंपनी TCS और Tejas को टेंडर दिया है. कंपनी का यह नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी होगा.

कंपनी ने कई सर्कल में 4G सिम बांटने की शुरुआत कर दी है. अभी कंपनी ट्रायल फेस में कई सर्कल में सेवाएं शुरू कर रही है. कंपनी का आधिकारिक और व्यावसायिक लॉन्च 15 अक्टूबर को संभव है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button