home page

Bribe Case : ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते SDM को किया गिरफ्तार

 | 
Bribe Case : ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते SDM को किया गिरफ्तार

Bribe Case : राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में  ACB टीम की बड़ी कार्रवाई करते हुए SDM को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ऐसे में अलग-अलग जिलों से लोगों की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों पर नकेल कसी जा रही है।  इसी कड़ी में मंगलवार देर शाम झुंझुनूं से बड़ी खबर सामने आ रही है।

झुंझुनू जिले में ACB ने ट्रैप की एक बड़ी कार्ऱवाई को अंजाम देत हुए खेतड़ी के एसडीएम बंशीधर योगी को दो लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथों  गिरफ्तार किया है।  बंशीधर योगी RAS अधिकारी हैं। डेढ़ महीने पहले ही वो खेतड़ी में एसडीएम बनकर आए थे।

जयपुर ACB को मिली थी शिकायत

मिली जानकारी के अनुसार खेतड़ी के SDM बंशीधर के खिलाफ ACB को शिकायत मिली थी। इस शिकायत पर जयपुर ACB टीम ने पहले सत्यापन कराया। सत्यापन में शिकायत सही मिलने पर मंगलवार देर शाम खेतड़ी के SDM बंशीधर को 2 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

इस लिए मांगी थी रिश्वत

जयपुर ACB के एएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ की अगुवाई में टीम ने यह कार्रवाई की। ACB से मिली जानकारी के मुताबिक जमीन की डिग्री रिकार्ड की पालना के बदले परिवादी से 5 लाख की रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। मान-मनोव्वल के बाद 3 लाख में सौदा तय हुआ था।

दरअसल जमीन के डॉक्युमेंट में नाम ट्रांसफर के लिए रिश्वत मांग गई थी। एसीबी अन्य दस्तावेज और साक्ष्य खंगाल रही है। कार्रवाई एसीबी के एएसपी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुई।

2 लाख रुपए की रिश्वत

लेकिन इसी बीच परिवादी ने जयपुर ACB में मामले की शिकायत कर दी थी। परिवादी की शिकायत पर 25 नवम्बर को ACB ने शिकायत का सत्यापन करवाया। सत्यापन के दौरान 1 लाख की रिश्वत राशि ली गई थी। फिर मंगलवार को परिवादी से 2 लाख की रिश्वत राशि लेते समय एसडीए बंशीधर को ACB ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

पूछताछ कर रही ACB टीम

ACB की ट्रेप की कार्रवाई के दौरान एक क्रॉकरी सेट भी मिला है। ACB के अधिकारियों ने बताया कि अब आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार रिश्वतखोर अधिकारी खेतड़ी SDM बंशीधर से पूछताछ की जा रही है।

साथ ही उनके ठिकानों पर तलाशी अभियान भी चलाया जाएगा। यदि SDM के ठिकानों से अधिक संपत्ति मिलती है तो आय से अधिक संपत्ति का मामला भी उसके खिलाफ दर्ज होगा।

बंशीधर योगी 18 अक्टूबर 2024 को ही खेतड़ी एसडीएम के पद पर नियुक्त हुए थे। वे भीलवाड़ा से स्थानांतरित (ट्रांसफर) होकर खेतड़ी आए थे। इससे पहले बंशीधर 2017 से 2019 तक खेतड़ी में तहसीलदार के पद पर भी रह चुके हैं। 2019 में उन्हें राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में प्रमोट किया गया था।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web