Breaking news: लगातार तीसरी बार बैंक सीएसपी भजन लाल पंचारिया प्रशासनिक कार्यालय द्वारा सम्मानित
रावतसर नरेश सिगची
Breaking news: भारतीय स्टेट बैंक के प्रशासनिक कार्यालय बीकानेर में शुक्रवार को मीटिंग आयोजित की गई जिसमे एसबीआई के उप महाप्रबंधक(DGM) श्री अरविंद कुमार जी भट्ट एवं सहायक महाप्रबंधक (AGM) श्री राजेंद्र जी तुतलानी के द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना में इस बार बीकानेर डिवीजन में हनुमानगढ़-गंगानगर दोनो जिला स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य करने पर भजन लाल पंचारिया को सम्मानित किया गया ।
सीएसपी भजन लाल पंचारिया एसबीआई रावतसर शाखा 31149 के अंतर्गत सीएसपी का कार्य करते है। इससे पूर्व अप्रैल माह में वो विकसित भारत संकल्प यात्रा में जनधन खातों के लिए और गत अगस्त माह में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में बीकानेर डिवीजन में किए गए अपने उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित हो चुके है।
प्रधानमंत्री जनधन योजना में जनधन खाता खोला जाता है जिसमे 436 रुपए वार्षिक प्रीमियम में जीवन ज्योति बीमा,20 रुपए वार्षिक प्रीमियम में सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन योजना की सुविधा मिलती है !