home page

Breaking Headline : आज शाम देश की तमाम बड़ी खबरें, जाने एक क्लिक में यहां

 | 
  Breaking Headline : आज शाम देश की तमाम बड़ी खबरें, जाने एक क्लिक में यहां 

🔰शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

1 'अंग्रेजी कानून का मकसद भारतीयों को गुलाम रखना', नए आपराधिक कानूनों के समीक्षा समारोह में बोले पीएम मोदी

2 पीएम मोदी ने कहा कि सन् 1947 में, सदियों की गुलामी के बाद जब हमारा देश आजाद हुआ, पीढ़ियों के इंतजार के बाद, लोगों के बलिदानों के बाद, जब आजादी की सुबह आई, तब कैसे-कैसे सपने थे, देश में कैसा उत्साह था। देशवासियों ने सोचा था कि अंग्रेज गए हैं, तो अंग्रेजी कानूनों से भी मुक्ति मिलेगी। अंग्रेजों के अत्याचार के, उनके शोषण का जरिया ये कानून ही तो थे

3 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहां की भारतीय न्याय संहिता अपने आप में एक समग्र दस्तावेज है और इसको बनाने की प्रक्रिया भी उतनी ही व्यापक है। इसमें देश के मुख्य न्यायाधीशों का सुझाव और मार्गदर्शन रहा। इसके अलावा देश के सभी उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों का भी विशेष योगदान रहा है

4 संसद के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन अदाणी मामले पर विपक्ष ने लोकसभा से वॉकआउट किया। उसके बाद संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस प्रदर्शन में इससे समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस नजर नहीं आई। 

5 LAC पर हालात सामान्य है', भारत-चीन संबंध पर संसद में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर,एलएसी पर शांति बहाली के बाद सीमा विवाद सुलझाने पर जोर, जयशंकर ने लोकसभा में दी जानकारी

6 ओम बिरला की सांसदों को दो टूक, कहा- अगर ऐसे ही टलती रही कार्यवाही तो रविवार को भी बुलाया जाएगा सदन

7 महाराष्ट्र में सामने आया पावर शेयरिंग फॉर्मूला, 22 मंत्रालय BJP रखेगी, जानिए- शिंदे 11=12 और अजित पवार के हिस्से में 9=10 मंत्री

8 शिंदे अस्पताल से आए बाहर, कहा- मेरी तबीयत सही; थोड़ी देर में होने वाली महायुति की बैठक

9 BJP को बरकरार रखना होगा एकनाथ शिंदे का कद, शिवसेना बोली-सरकार बनाने में उनकी वजह से नहीं हुई देर

10 महाराष्ट्र CM के नाम पर 11 दिन बाद भी मुहर नहीं लगने पर विपक्ष ने ली चुटकी, कहा- चूहे बिल्ली का खेल चल

11 तमिलनाडु तुफान -पीएम मोदी ने तमिलनाडु सीएम स्टालिन से की फोन पर बात, मदद का दिया आश्वासन

12 केरल -बस ओवरटेक करने में गाड़ी के उड़े परखच्चे, 5 मेडिकल छात्रों की मौत; कार काटकर निकालने पड़े शव

13 'ताजमहल में बम लगा है, सुबह नौ बजे फटेगा', धमकी भरे ईमेल के बाद कैंपस में चल रही सघन जांच

14 सुरक्षा डायग्नोस्टिक के IPO का आज आखिरी दिन: दो दिन में ये टोटल 25% सब्सक्राइब हुआ, 6 दिसंबर को बाजार में लिस्ट होंगे शेयर

15 सेंसेक्स 597 अंक की तेजी के साथ 80,845 पर बंद: निफ्टी भी 181 अंक चढ़ा, अडाणी पोर्ट टॉप गेनर रहा

16 मॉर्गन-स्टेनली ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान घटाया: वित्त वर्ष 25 के लिए 6.7% से 6.3% किया, जुलाई-सितंबर के बीच GDP ग्रोथ घटकर 5.4% हुई

 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web