home page

माता हस्ती देवी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित

 | 
माता हस्ती देवी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित
ऐलनाबाद, ( एलडी स्वामी ) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज खंड के गांव काशी का बास के सरकारी स्कूल में  स्वर्गीय रामेश्वर दास छापोला की धर्मपत्नी माता हस्ती देवी की चौथी पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में वरदान चैरिटेबल ब्लड सेंटर की टीम में अपनी सेवाएं दी। इस शिविर में 100 से अधिक रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर माता हस्ती देवी को अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि दी।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमीरचंद मेहता ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है।
इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। शिविर के आयोजक राधेश्याम छापोला पुत्र नंदराम छापोला ने सभी रक्तदानियों को सम्मानित किया और उनका आभार भी जताया।
माता हस्ती देवी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित
इस अवसर पर राधेश्याम छापोला, नंदलाल छापोला, राजकुमार छापोला, कृष्णा छापोला, भूराराम डूडी, गजानंद स्वामी, देवीराम स्वामी, मोहनलाल मलेठिया, सुगन चंद मलेठिया, सरपंच प्रतिनिधि शंकरलाल जड़िया, पूर्व सरपंच साहबराम भाम्भू, संदीप गोदारा, इंद्राज रोड, राजवीर रोड, शेरसिंह छापोला, अर्जुन गोदारा व दिनेश गोदारा सहित अन्य कई गणमान्यजन व ग्रामीण भी मौजूद थे।
गांव काशी का बास में आयोजित शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह बढाते भाजपा नेता अमीर चंद मेहता व अन्य।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web