home page

Big Breaking News Sirsa सिरसा में 25 करोड़ की हीरोइन पकड़ी! जिला बनने के बाद पुलिस को सबसे बड़ी सफलता

 | 
Heroine worth 25 crores seized in Sirsa! Police got the biggest success after the formation of the district
 जिला पुलिस की हेरोइन (चिट्टा) तस्करों पर बड़ी कार्रवाई । 
करीब 25 करोड़ रुपए की 4 किलो 256 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार दो नशा तस्कर काबू ।
सिरसा जिला बनने के बाद करीब 50 वर्ष के बाद हेरोइन (चिट्टा ) की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई है ।
सिरसा ( एलडी स्वामी ) सिरसा पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे है,तथा सिरसा पुलिस नशा तस्करों पर भारी पड़ती नजर आर रही है । सिरसा पुलिस नशा तस्करों के लिए काल का जंजाल बनकर उन पर कड़ा प्रहार कर रही है,अब नशा तस्करों का सिरसा पुलिस की नजरों से बच पाना अब पूरी तरह से नामुमकिन हो गया है । जिला की सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर नाई वाली ढाणी चतरगढ़ पट्टी,शहर सिरसा क्षेत्र से कार सवार दो हेरोइन तस्करों को करीब 25 करोड़ रुपए की 4 किलो 256 ग्राम हेरोइन सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान अभिषेक पुत्र जय सिंह निवासी नाईवाली ढाणी चतरगढ़ पट्टी,सिरसा व प्रदीप पुत्र गुरचंद निवासी नरुआना,जिला बठिंडा,पंजाब के रूप मे हुई हैं । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि करीब 25 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामदगी मामले में सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश चंद्र पर आधारित पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही है । उन्होंने बताया कि सिरसा जिला बनने के बाद करीब 50 वर्षो के बाद पहली बार सिरसा पुलिस की और से इतनी भारी मात्रा में हेरोइन (चिट्टा) की बरामदगी की गई है । 
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के उप निरीक्षक जगदीश चंद्र के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त के दौरान शहर सिरसा के चतरगढ़ पट्टी क्षेत्र में मौजूद थी । उन्होंने बताया कि इसी दौरान सामने से KIA कार नंबर PB 03 BH 3710 में सवार होकर दो युवक आए तथा पुलिस पार्टी को सामने देखकर मौका से खिसकने का प्रयास किया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने कार सवार दोनों युवकों को काबू कर जब राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जा से करीब 25 करोड़ रुपए की 4 किलो 256 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए यवकों के खिलाफ शहर के सिविल लाइन थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बतलाया है कि वे यह हेरोइन पंजाब से खरीद कर लाए थे तथा इसे सिरसा तथा इसके आसपास क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान हेरोइन बरामदगी में पाकिस्तान कंरसी का नोट भी मिला है,इसलिए पाकिस्तान से तार जुड़े होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता,जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने ऐलनाबाद सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश चंद्र सहित समूची पुलिस टीम की पीठ थप-थपाते हुए उन्हें सम्मानित करने की भी घोषणा की । 
            पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सिरसा पुलिस व आमजन के सहयोग से अबतक जिला के 157 गांव व शहर सिरसा तथा ऐलनाबाद के 11 वार्ड़ नशा मुक्त हो चुके है । उन्होंने बताया कि इन गांवों तथा वार्डों की समय-समय पर समीक्षा की जा रही है तथा उन्हें हर हालात में नशा मुक्त रखा जाएगा । उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर सिरसा में पांव नही पसारने दिए जाएगें और उनकी असली जगह जेल में है । पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी आह्रान किया है,कि नशे के सौदागरों के खिलाफ बेझिझक होकर सूचना दें,सूचना देने वालों का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा ।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web