home page

Big Breaking News: भारत की पेट्रोलियम कंपनियों को तगड़ा झटका

Big Breaking News: A major setback for India's petroleum companies 
 | 
a big blow to india's petroleum companies
Big Breaking News: अमेरिका ने रूस पर जो नये प्रतिबंध लगाए हैं उनसे भारत की पेट्रोलियम कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है । रूस से सस्ते में कच्चा तेल आयात करने की वजह से रिलायंस समेत सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने पिछले वर्षों में भारी मुनाफा कमाया है. 
सबसे ज़्यादा फ़ायदा रिलायंस को हुआ था । मुकेश अंबानी ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में टिकट की भारी भरकम क़ीमत चुकाकर सलाम भी कर आए थे लेकिन ट्रंप ने इसका भी ख़याल नहीं रखा ।
दुनिया की अर्थव्यवस्था को झकझोर कर ट्रंप अमरीकी अर्थव्यवस्था में उछाल लाने की जो कोशिशें कर रहे हैं वह भारत जैसे विकासशील देश के लिए गंभीर समस्याएं पैदा कर रही हैं ।
अभी तक तो उनका एक भी क़दम भारत के लिए राहत पहुँचाने वाला नहीं रहा!
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web