Big Breaking news: जैसलमेर के रामदेवरा कस्बे में बाबा रामदेव मन्दिर को उड़ाने की साजिश भरा मिला धमकी पत्र
Big Breaking news: पोकरण रेलवे स्टेशन की खिड़की पर पत्र मिलने की सूचना
Big Breaking news: बाबा रामदेव के लिए लाए जा रहे घोड़े में बम रखकर उड़ाने की हो रही साजिश का मिला धमकी भरा पत्र रेलवे खिड़की पर टिकट बाबू को मिला हस्त लिखा पत्र आतंकी साजिश के तहत बाबा रामदेव मन्दिर को उड़ाने की पत्र में बताई गई साजिश। प्रताप केसरी, रेलवे अधिकारियों को पत्र पुलिस तक पहुचाने की लिखी बात दाऊद द्वारा बाबा रामदेव मन्दिर को उड़ाने का बताया गया साजिस कर्ता पत्र मिलने के बाद पुलिस व सुरक्षा एजेंसिया मामले में हुई सतर्क.
बाबा के श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाये जाने वाले घोड़ो की हो रही है जांच एंटी बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड व अन्य सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों के दस्ते पहुंचे रामदेवरा पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया सभी जरूरी प्रिकॉशन लिए जा रहे हैं मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है.
Big Breaking news: पुलिस के अनुसार हो सकती है किसी शरारती तत्व की ये खुराफात लेकिन पुलिस इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए श्रद्धालुओं को जांच पड़ताल के बाद ही मंदिर में प्रवेश दे रही है.
गौरतलब है गत 5 सितंबर से रामदेवरा कस्बे में देश का विख्यात अंतरराज्यीय रामदेवरा मेला चल रहा है, जिसमे अब तक लाखों श्रद्धालु यहां आ चुके हैं।