home page

Bank Closed: अगले महीने इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें इसकी पूरी लिस्ट

 | 
 अगले महीने इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें इसकी पूरी लिस्ट 

Bank Closed: दिसंबर का महीना शुरु होने में सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है। दिसंबर महीने में भी बैंकों की छुट्टियां है।  आरबीआी के अनुसार दिसबंर महीने में 17 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा जरुरी काम है तो जल्द निपटा लें। जानिए दिसंबर महीने में कितने दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है। 

दिसंबर में 17 दिन बंद रहेंगे

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर महीने सभी बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। अगले महीने यानी दिसंबर में गुरु घासीदास जयंती, गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस, मानवाधिकार दिवस, गोवा मुक्ति दिवस पर बैंक की छुट्टियां रहेगी। अगले महीने दूसरा और आखिरी शनिवार को मिलाकल कुल 17 दिन बैंक  बंद रहने वाले हैं।  

दिसंबर में बैंक अवकाश की सूची

1 दिसंबर रविवार – (विश्व एड्स दिवस) सभी बैंकों में अवकाश
3 दिसंबर मंगलवार – (सेंट फ्रांसिस जेवियर दिवस) गोवा में बैंक बंद
8 दिसंबर रविवार – साप्ताहिक अवकाश
10 दिसंबर मंगलवार – (मानवाधिकार दिवस) सभी बैंकों में अवकाश
11 दिसंबर बुधवार – (यूनिसेफ जन्मदिवस) सभी बैंकों में अवकाश)
14 दिसंबर शनिवार – सभी बैंकों में अवकाश
15 दिसंबर रविवार – साप्ताहिक अवकाश
18 दिसंबर बुधवार – (गुरु घासीदास जयंती) चंडीगढ़ में बैंक बंद
19 दिसंबर गुरुवार – (गोवा मुक्ति दिवस) गोवा में बैंक बंद
22 दिसंबर रविवार – साप्ताहिक अवकाश
24 दिसंबर मंगलवार – (गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस और क्रिसमस की पूर्व संध्या) मिजोरम, मेघालय, पंजाब और चंडीगढ़ में बैंक बंद
25 दिसंबर बुधवार – (क्रिसमस) सभी बैंकों में अवकाश
26 दिसंबर गुरुवार – (बॉक्सिंग डे और क्वांजा) सभी बैंकों में अवकाश
28 दिसंबर शनिवार – चौथा शनिवार सभी बैंकों में अवकाश
29 दिसंबर रविवार – साप्ताहिक अवकाश
30 दिसंबर सोमवार – (तमु लोसर) सिक्किम में बैंक बंद
31 दिसंबर मंगलवार – (नए साल की पूर्व संध्या (New Year’s Eve)- मिजोरम में बैंक बंद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web