Baba Khatu Shyam: बाबा खाटूश्याम मंदिर श्रृंगार आरती समय मे बदलाव, जानिए दर्शन करने का सही समय
Baba Khatu Shyam: जाने क्या हुआ है बदलाव
Baba Khatu Shyam: दोस्तो अगर आप भी बाबा श्याम के दर्शन करने जाने का प्लान बना रहे हैं है तो यह सूचना आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है जाने क्या है जानकारी
भक्तजनों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले सुबह 8:00 बजे होने वाली श्रृंगार आरती समय मे मंदिर कमेटी ने बदल दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि मंदिर में आरती के दौरान बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाता है साथ ही हर दिन बाबा श्याम नए नए रूप मे भक्तों के सामने प्रकट होते हैं.
Baba Khatu Shyam: शाम को होने वाली आरती का भी समय मे बदलाव किया गया है।
सुबह 8:00 बजे होने वाली श्रृंगार आरती का समय 7:15 और श्याम 6:30 बजे होने वाली संध्या आरती 7:15 बजे का समय कर दिया गया है.
श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बाबा श्याम की दो मुख्य आरतियों के वक्त में बदलाव किया है. जानकारी के मुताबिक श्रावण शुक्ल पक्ष से भाद्रपद कृष्ण पक्ष के आरंभ के कारण, बाबा श्याम की आरतियों के वक्तमें मौजूदा समय में बदलाव किया गया है.
जाने पांचों आरती का समय (Baba Khatu Shyam)
मंगला आरती: सुबह 5:30 बजे
श्रृंगार आरती: सुबह 7:15 बजे
भोग आरती: दोपहर 12:30 बजे
संध्या आरती: शाम 7:15 बजे
शयन आरती: रात 9:00 बजे