Haryana News : हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर के काफिले पर हमला, जाने पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार उचाना विधानसभा क्षेत्र में सोमवार की रात पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर रोड शो कर रहे थे।

Join WhatsApp Join Group
Like Facebook Page Like Page

Haryana News : हरियाणा के जींद में सोमवार रात को हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी मुखिया चंद्रशेखर के रोड शो में हंगामा हो गया। इसके चलते युवकों ने हल्ला बोल दिया।

आरोप है कि इस दौरान पत्थर फेंका गया और धूल भी उड़ाई गई। जिससे चंद्रशेखर की कार का शीशा टूट गया है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार उचाना विधानसभा क्षेत्र में सोमवार की रात पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर रोड शो कर रहे थे। इसी दौरान यह हमला हुआ है। काफिले में शामिल चंद्रशेखर की कार का पिछला शीशा भी टूट गया है। खबरों की मानें, तो सूचना मिलने पर उचाना SHO पवन कुमार मौके पर पहुंचे तो उनकी दुष्यंत चौटाला के साथ बहस हो गई।

Attack on convoy of former Haryana Deputy CM Dushyant Chautala and Chandrashekhar

दरअसल, उचाना विधानसभा सीट JJP के दुष्यंत चौटाला प्रत्याशी हैं। जिसके चलते ASP सांसद चंद्रशेखर उनके समर्थन में रोड शो करने पहुंचे थे। देर शाम जब नेताओं का काफिला उचाना कलां गांव में पहुंचा था, तो हंगामा शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि दुष्यंत और चंद्रशेखर रथ पर आगे चल रहे थे। वहीं इनकी कारें पीछे काफिले में थी।

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर JJP और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने गठबंधन किया है। जहां JJP ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार 20 विधानसभा सीटों पर चुनावी मैदान में है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button