अनिल चौधरी बने चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नीलिस्ट यूनियन के प्रधान सुरजीत स्वामी सचिव चुने गए

ऐलनाबाद,29 जून. रमेश भार्गव.

चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नीलिस्ट यूनियन की शनिवार को आवश्यक बैठक यूनियन के संरक्षक रमेश भार्गव संयोजक नरेश सरदाना की अध्यक्षता में हुई बैठक में पत्रकार की समाजिक भूमिका व योगदान कर्तव्यों को लेकर चर्चा हुई साथ हीं संगठन की कार्यकरणी बनाई गयी.

जिसमे Esmachar के निदेशक अनिल चौधरी को प्रधान सुरजीत स्वामी को सर्वसहमति से सचिव चुना गया। दीपक शिला को उपप्रधान की जिम्मेदारी दी गयी राजबीर को कोषाध्यक्ष, बंसी ब्यावत को प्रवक्ता बनाया गया ।

नई कार्यकरणी बनने पर यूनियन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने एक दूसरे को शुभकामनायें दी साथ ही नवचयनित पदाधिकारियों ने सकरात्मक ऊर्जा के साथ सामजिक कर्तव्यों के निर्वहन करने की शपथ ली।

बैठक में दो नये रमनदीप सुथार, रिंकू रखरा को हरियाणा चंडीगढ़ जर्नीलिस्ट यूनियन में शामिल किया गया । इस मौके पर नरेश सरदाना, रमेश भार्गव,अनिल चौधरी, सुरजीत स्वामी,महेंद्र पारीक, एलडी स्वामी,दीपक सीला, शिवराज किराड़, रिंकू रखरा , बंसी ब्यावत, रमनदीप सुथार मौजूद रहे।

 

ऑल्सो रीड : Famliy I’d update: फैमिली ID मे इनकम केसे कम करवाए जाने!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button