Haryana: हरियाणा चुनाव में किस पार्टी से कितने दागी उम्मीदवार, देखें सभी पार्टियों की लिस्ट 

यह रिपोर्ट एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ओर से जारी की गई है। इसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के बारे में जानकारी दी गई है।

Join WhatsApp Join Group
Like Facebook Page Like Page

Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले एक रिपोर्ट जारी हुई है। यह रिपोर्ट एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ओर से जारी की गई है। इसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के बारे में जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें तो आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों की संख्या आम आदमी पार्टी (AAP) में सबसे अधिक है, वहीं इस मामले में बीजेपी सबसे कम है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिपोर्ट में बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस के रोहताश सिंह को सबसे अमीर प्रत्याशी बताया गया है। इसके अलावा सावित्री जिंदल के पास ज्यादा संपत्ति है। वहीं पांच उम्मीदवार ऐसे भी है, जिनके पास कोई संपत्ति नहीं है।

खबरों की मानें, तो आपराधिक मामले घोषित करने वाले प्रत्याशियों में से AAP के कुल 88 में से 23 ऐसे उम्मीदवार हैं । उनमें से 14 पर हत्या, रेप, बच्चों और महिलाओं के खिलाफ अपराध और भ्रष्टाचार समेत कई तरह के मामले दर्ज है।

रिपोर्ट की मानें, तो कांग्रेस के कुल 17 उम्मीदवार आपराधिक मामलों में लिप्त हैं। इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल के 9 उम्मीदवार , जजपा के 7 उम्मीदवार, बहुजन समाज पार्टी के 3 उम्मीदवार और भाजपा के 6 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है।

सावित्री जिंदल के पास 270 करोड़

हिसार से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने 270.66 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है और वह तीसरी सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा पर सबसे ज्यादा 83 करोड़ रुपए की देनदारी है।

ये वो नेता हैं, जो सबसे गरीब

सबसे गरीब उम्मीदवारों में पांच हैं। फरीदाबाद एनआईटी से अखिल भारतीय किसान मजदूर पार्टी के मनीष, बडख़ल से निर्दलीय आबिद खान, फरीदाबाद से निर्दलीय आदर्श बालियान, बरवाला से जन सेवक क्रांति पार्टी के राजीव खटक और नीलोखेड़ी (एससी) से निर्दलीय सरिता ने शून्य संपत्ति घोषित की है।मनीष बेरोजगार हैं और 10वीं पास हैं।

उन्होंने कहा, “मैं पैदल ही प्रचार कर रहा हूं और घर-घर जा रहा हूं। दूर-दराज के इलाकों में मैं अपने चाचा की कार का इस्तेमाल कर रहा हूं।” आबिद खान ग्रेजुएट हैं, लेकिन उनके पास आय का कोई निश्चित स्रोत नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं दोस्तों से चंदा लेकर प्रचार कर रहा हूं।”

15 अनपढ़ उम्मीदवार चुनाव मैदान में

हरियाणा में चुनाव लड़ रहे कुल 486 (47%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है, जबकि 492 (48 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने स्नातक या उससे ऊपर की शिक्षा घोषित की है।

26 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं। आठ ने खुद को केवल साक्षर और 15 ने खुद को निरक्षर घोषित किया है। एक ने अपनी शैक्षणिक योग्यता नहीं बताई है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button