8th Pay Commission : जल्द लागू हो सकता है 8वां वेतन आयोग, इतनी हो जाएगी न्यूनतम बेसिक सैलरी

8वें वेतन आयोग को लेकर आयोग जल्द ऐलान कर सकता है। अगले पांच महीनों में इस पर घोषणा होने की संभावना है। हालांकि अभी इस पर कोई अपडेट नहीं है।
8वें वेतन आयोग होते ही मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 रु से बढ़कर 34,560 रु हो जाएगी। वहीं इससे पेंशनभोगियों को भी फायदा होगा, क्योंकि उनकी पेंशन में इजाफा होगा। दरअसल आम तौर पर हर 10 साल में नया वेतन आयोग आता है। इसलिए 2025 में 8वें वेतन आयोग के लागू होने की उम्मीद है।
बजट 2025
सरकार बजट 2025 में 8वें वेतन आयोग पर ऐलान सकती है। बजट में ऐलान के बाद इसे लागू करने कई महीने लगते हैं। जैसे कि 7वें वेतन आयोग को रिपोर्ट तैयार करने में 18 महीने से ज्यादा लग गए थे। वहीं 7वां वेतन आयोग जनवरी 2016 से लागू हुआ था।
मिलेगी राहत?
छठे से 7वें वेतन आयोग में कर्मचारी यूनिट्स ने फिटमेंट फैक्टर 3.68 करने की मांग की थी। मगर इसे 2.57 किया गया। दरअसल फिटमेंट फैक्टर वेतन और पेंशन की कैलकुलेशन में काफी अहम होता है।
बढ़ गया महंगाई भत्ता
इस बीच केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए एक अच्छी खबर है। सरकार ने जुलाई-दिसंबर के लिए महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाया है। इसमें 3% की बढ़ोतरी की गई है। इससे DA बढ़कर 53% हो गया है। वहीं पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) बढ़ा है।
यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से लागू है। यानी कर्मचारियों और पेंशनर्स को तीन महीने का एरियर भी दिया जाएगा। दिवाली से पहले ये बड़ा ऐलान है।