चंडीगढ़ में हुई VIP नंबरों की बोली, टूटे सारे रिकार्ड, 0001 नंबर बिका सबसे महंगा

चंडीगढ़ से बड़ी खबर आ रही है जहां VIP नंबर की नीलामी हुई, इस नीलामी में अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए। मिली जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने CH01-CX-0001 नंबर प्लेट को 20 लाख 70 हजार रुपए में खरीदा है और ये नंबर कार की कीमत से भी ज्यादा महंगा है। चंडीगढ़ पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण (RLA) की नीलामी में प्रशासन को 1 करोड़ 92 लाख 69 हजार रुपए मिले हैं। लोगों में भी VIP नंबर की खरीद का जबरदस्त जनून दिखा ।
ई-नीलामी
चंडीगढ़ RLA में 25 से 27 नवंबर तक नई वाहन पंजीकरण संख्या श्रृंखला "CH01-CX" और पिछली श्रृंखला के बचे हुए फैंसी/विशेष नंबरों की ई-नीलामी कराई गई।
मिली जानकारी के अनुसार, इसमें एक व्यक्ति ने CH01-CX-0001 नंबर प्लेट को 20 लाख 70 हजार रुपए तो वही दूसरा नंबर CH01-CX-0007 8 लाख 90 हजार में बिका है। जबकि 8 लाख 11 हजार में CH01CX0005 खरीदा गया।
इन नंबरों पर ...
मिली जानकारी के अनुसार, अन्य खास नंबरों की बात करें तो इनमें CH01CX0009 की नीलामी 7 लाख 99 हजार रुपए, CH01CX9999 नंबर 6 लाख 1 हजार रुपए रुपए, CH01CX0004 नंबर 4 लाख 91 हजार रुपए, CH01CX0006 नंबर 4 लाख 71 हजार रुपए, CH01CX0003 नंबर 4 लाख 61 हजार रुपए, CH01CX0008 नंबर 4 लाख 61 हजार रुपए और CH01CX0002 नंबर 37 हजार 100 रुपए में खरीदा गया है।