नगर पालिका प्रशासन ऐलनाबाद ध्यान दें
Apr 27, 2024, 00:07 IST
|
ऐलनाबाद मेन बाजार का रोड जो करीब 25 साल पहले बनाया गया था जिसका लेवल सही नहीं होने के कारण बाजार में करीब दो-तीन जगह पर बरसात के दिनों में 2 से 3 फीट तक पानी जमा हो जाता है जिसके कारण दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद रखनी पड़ती है और वहां से वाहन निकालने में भी दिक्कत होती है उस पानी की निकासी के लिए नगर पालिका ने बोरवेल के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए पर पानी की समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ। नगर पालिका के इलेक्शन से एक दिन पहले बरसात हुई उस पानी में खड़े होकर विपक्ष ने खूब हो हल्ला किया और सत्ता आने पर उस पानी की निकासी के लिए बड़े-बड़े दावे किए गए जिसके कारण सत्ता पक्ष को हर का मुंह देखना पड़ा नई नगर पालिका कमेटी ने करीब 1 साल पहले उस पानी की निकासी के लिए करोड़ों रुपए के बजट की पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया जो अभी तक पूरा नहीं हुआ और ना ही उस पाइपलाइन के कामयाब होने की कोई उम्मीद है बोरवेल की तरह वह भी सफेद हाथी ही सिद्ध होगी अब उस रोड पर दोबारा तारकोल की सड़क बनाई जा रही है परंतु सड़क के लेवल पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा यदि उसका लेवल सही कर दिया जाए तो इस पानी की निकासी की समस्या काफी हद तक हल हो सकती है परंतु इसके लिए अब कोई भी आवाज नहीं उठा रहा शायद दुकानदारों को भी बरसात के बाद ही इस समस्या की याद आती है।