बीकानेर से दो डॉक्टरों की टीम गंगानगर पहुंची
श्रीगंगानगर: जिला मुख्यालय पर कैंसर हॉस्पिटल बनाने की बजट घोषणा के साथ ही इस पर क्रियान्वयन शुरू हो गया है। कैंसर विंग से संबंधित रिपोर्ट फाइनल करने के लिए बीकानेर से दो सदस्यीय डॉक्टरों की टीम गुरुवार को श्रीगंगानगर पहुंची। टीम में शामिल डॉ. एच. एस. कुमार व डॉ. क्वातड़ा ने आज जिला अस्पताल. में पीएमओ डॉ. दीपक मोंगा से मुलाकात की। इसके बाद श्रीगंगानगर में प्रस्तावित कैंसर हॉस्पिटल कमेटी के सदस्यों डॉ. सुखपाल,डॉ. विष्णु गहलोत, डॉ. बद्री,डॉ. संजय गोदारा, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. पी.के बेरवाल के साथ कैंसर हॉस्पिटल के संबंध में विचार विमर्श किया गया। पीएमओ डॉ दीपक मोंगा ने बताया कि अत्याधुनिक कैंसर हॉस्पिटल के लिए नर्सिंग कॉलेज के पास जगह चिन्हित की गई है। लगभग 125 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस कैंसर हॉस्पिटल में 150 बेड होंगे। इस संबंध में आज एक प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाया गया है।
Also Read: Haryana News: हरियाणा के लोगों की बल्ले-बल्ले…इस शहर में बनने जा रहा इंटीग्रेटेड मेन्युफैक्चरिंग क्लस्टर