ऐलनाबाद के इस स्कूल की छात्रा ने कैरम चैंपियनशिप में बाजी मारीl
Jul 2, 2024, 12:17 IST
| 
ऐलनाबाद: नचिकेतन मॉडल स्कूल की कोमल ने कैरम चैंपियनशिप में बाजी मारीl
ऐलनाबाद: शहर के थोब्रिया रोड पर स्थित नचिकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा बारहवीं की कला संकाय की छात्रा कोमल ने हरियाणा राज्य एवं अंतर जिला कैरम चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। कोमल के पिता का नाम चेतन भारद्वाज है।

