Sirsa Mandi : हरियाणा की सिरसा मंडी में इस रेट पर बिकी फसलें, देखें आज के ताजा भाव
Oct 17, 2024, 17:08 IST
| 
Sirsa Mandi : हरियाणा की सबसे मशहूर अनाज मंडी सिरसा के ताजा भाव जारी हो गए है, आइए जानते है आज इस मंडी में नरमा, धान , कपास आदि की फसले किस रेट बिकी है। सभी किसान साथियों से अनुरोध है की वे इस भाव को जरूर देखें और अपनी फसल ताजा मंडी भाव के हिसाब से ही बेचे ताकि उन्हे अच्छा मुनाफा मिल सके। तो आइए जानते है आज के ताजा सिरसा मंडी भाव... ये रहे आज के ताजा भाव मूंग 7021 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं बिका 2265-2665 प्रति क्विंटल प्राईवेट नरमा का भाव 7970 रुपये प्रति क्विंटल कपास का भाव 8050 रुपये प्रति क्विंटल जौ का भाव 2140 रुपये प्रति क्विंटल 1509 धान 3070 रुपये प्रति क्विंटल पीबी 1 धान 2950 रुपये प्रति क्विंटल चना का रेट 7000 रुपये प्रति क्विंटल सरसों का रेट 5750 रुपये प्रति क्विंटल ग्वार का रेट 5245 रुपये प्रति क्विंटल